दुनियाभर के गैजेट प्रेमियों के लिए सबसे खास कार्यक्रम एप्पल ईवेंट में कई सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं जिनमें नई एप्पल वॉच SE, वॉच सीरीज 6, iPad Air, 8th जनरेशन iPad वगैरह हैं. इसके अलावा एप्पल ने कई सारी सर्विसेज भी लॉन्च की हैं. ईवेंट में एप्पल ने कोई भी नया iPhone लॉन्च नहीं किया है. अमेरिका में नई एप्पल वॉच सीरीज 6 की कीमत 399 डॉलर है. वहीं पर वॉच सीरीज 3 की कीमत 199 डॉलर तय की गई है.
एप्पल वॉच SE की भारत में कीमत
एप्पल वॉच SE की भारत में कीमत 29,900 होगी वहीं SE (GPS + सेल्यूलर) 33,900रुपये होगी. भारत में ये कब से मिलेंगी अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है.
एप्पल का नया iPad एयर $599 में
एप्पल के iPad प्रो की तरह ही दिखने वाले नए iPad एयर की कीमत 599 डॉलर रखी गई है. इसमें A14 Bionic चिपसेट है. एप्पल का दावा है कि इससे परफॉर्मेंस में करीब 30-40% इजाफा होगा. आईपैड एयर TouchID इंटीग्रेशन के साथ आएगा. iPad Air 5 रंगों की डिजाइन में मिलेगा.
एप्पल वन सर्विस का ऐलान
एप्पल वन आपकी सभी एप्पल सर्विसेज को एक प्लान में समेट देगा. ये सर्विस तीन तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान में मिलेगी. सिंगल के लिए $14.95/माह, परिवार के लिए $19.95/माह और प्रीमियर $ 29.95/माह.
8th जनरेशन iPad लॉन्च, कीमत $329
वॉच सीरीज 6 और वॉच सीरीज SE के साथ ही एप्पल ने अपने बेसिक आईपैड की 8th जनरेशन लॉन्च कर दी है. ये एंट्रीलेवल पर 10.2-inch का टैबलेट है. इसके साथ A12 चिपसैट प्रोसेसर है.
भारत में iPad (8th generation) की कीमत
iPad (8th generation) की भारत में कीमत वाई-फाई मॉडल के लिए 29,900 रुपये होगी. वहीं वाई-फाई मॉडल के लिए इसकी कीमत 41,900 रुपये होगी.
एप्पल ने अपने ईवेंट में कोई iPhone लॉन्च नहीं किया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर फोन साथ में लॉन्च करते तो बाकी दोनों प्रोडक्ट की बिक्री कम होती. अब Apple के बहुत सारे दीवाने इन प्रोडक्ट्स को खरीद लेंगे. जब ये नए मॉडल ठीक-ठाक बिक जाएंगे तब थोड़े इंतजार के बाद बाजार में नए फोन की रेंज आ सकती है. जो नए इनोवेशन आए हैं उससे साफ है Apple के दीवानों में फोन को लेकर ये उम्मीद लगी रहेगी कि फोन में नए फीचर्स आएं.
एप्पल का ये पहला वर्चुअल ईवेंट था. Apple के हेडक्वार्टर के अलग-अलग हिस्सों से कर्मचारियों ने प्रोडक्ट लॉन्च किए. ईवेंट का प्रोडक्शन भी काफी सुंदर रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)