ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple WWDC 2021: फेसटाइम को मिला अपग्रेड, iOS 15 हुआ लॉन्च

एंड्रॉइड और विंडो ओनर अब फेसटाइम कॉल जॉइन कर पाएंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Apple ने 7 जून को अपना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021 (WWDC) आयोजित किया. Apple ने इस इवेंट में अपना iOS 15 लॉन्च किया. फेसटाइम को अपग्रेड किया गया है. ये फीचर अब वेब पर एक्सेस किया जा सकेगा. मतलब कि एंड्रॉइड और विंडो ओनर अब फेसटाइम कॉल जॉइन कर पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंपनी फेसटाइम को जूम-जैसे वीडियो कॉलिंग सर्विस में बदल रही है. फेसटाइम में अब आप शेड्यूल्ड कॉल का लिंक लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.  

iOS 15 में क्या नया होगा?

  • iOS 15 के साथ एपल SharePlay को फेसटाइम में ले आया है. अब आप अपने दोस्तों के साथ फेसटाइम करते हुए वीडियो देख सकते हैं या म्यूजिक सुन सकते हैं.
  • मेसेजेस में भी अपडेट मिल रहा है. एक नया Shared with You सेक्शन मिलने जा रहा है, जिसमें वो लिंक, प्लेलिस्ट और फोटो आ जाएंगे जो दूसरे लोग आपको भेजेंगे. साथ ही अब यूजर मेसेज पिन भी कर पाएंगे.
  • iOS 15 में एपल यूजर को आखिरकार गूगल लेंस जैसे फीचर मिल गए हैं. अब कैमरा फोटो में टेक्स्ट या नंबर पहचान पाएगा और उसे कॉपी भी कर सकते हैं. ये स्क्रीनशॉट पर भी काम करेगा और सात भाषाएं समझेगा.
  • नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफिकेशन भी बेहतर हो जाएंगे, जिससे कि मेसेज आपको तंग न करे. अब आप एक डेडिकेटेड मोड सेटअप कर सकेंगे. हालांकि, जरूरी मेसेज और नोटिफिकेशन आ सकेंगे. एक फोकस मोड भी होगा, जिसमें कुछ चुनिंदा ऐप के ही नोटिफिकेशन और अलर्ट दिन में एक तय समय ही दिखेंगे.
0

क्या नए फीचर लॉन्च हुए?

Apple Maps: एपल अपने मैप्स को स्पेन, पुर्तगाल, इटली और ऑस्ट्रेलिया तक फैला रहा है. iOS 15 में शहरों के लिए मैप्स में और जानकारी देखी जा सकेगी. नाइट टाइम वर्जन भी जोड़ा जा रहा है.

Apple Weather: मौसम की स्थिति, एयर क्वालिटी जैसे कई आधार पर एपल वेदर को नया डिजाइन मिलने जा रहा है.

Apple Wallet: एपल ने ऐलान किया है कि वॉलेट जल्दी ही होटल रूम्स को अनलॉक करने के लिए चाबियों को सपोर्ट करेगा. एपल हयात के साथ पार्टनरशिप भी कर रहा है और होटल रूम्स वॉलेट से अनलॉक किए जा सकेंगे. एपल इसमें आईडी इंफॉर्मेशन भी जोड़ रहा है.

Apple iPadOS 15 भी लॉन्च किया गया है. Splitview से अब यूजर्स आईपैड स्क्रीन पर दो ऐप एक साथ देख सकेंगे. मल्टीटास्किंग कंट्रोल से यूजर इन दो ऐप के अलावा ईमेल ऐप भी खोल सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×