ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके लिए खुल गया है ऑटो एक्सपो 2018, जानिए क्या है खास?

ऑटो एक्सपो में इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी फोकस है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑटो एक्सपो 2018 आज से आम लोगों के लिए शुरू हो चुका है. 9 से 14 फरवरी तक आप ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनियाभर की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों की गाड़ियों को देख सकते हैं. ऑटो एक्सपो का ये 14वां एडिशन है और इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काफी फोकस है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच मीडिया के लिए ऑटो एक्सपो खुला था. इस दौरान कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कॉन्सेप्ट गाड़ियों को पेश किया. यही नहीं, मारुति, होंडा, हुंडई से लेकर Emflux मोटर्स ने अपनी गाड़ियों को लॉन्च किया. पहले दिन 14 गाड़ियां लॉन्च और 65 कॉन्सेप्ट गाड़ियों को पेश किया गया. वहीं दूसरे, यानी गुरुवार को 8 गाड़ियां लॉन्च हुईं और 16 को शोकेस किया गया.

तो अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं, आपके पास के लिए मतलब टिकट के लिए हमारे पास कुछ सुझाव हैं. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि आप वहां क्या-क्या देख सकते हैं.

ऑटो एक्सपो 2018 में एंट्री के लिए कैसे पाएं टिकट?

इस साल, ऑटो एक्सपो 2018 के आयोजकों (जो सीआईआई, सियाम और एसीएमए) ने बुकिंग Bookmyshow.com के हवाले कर दिया है. अगर किसी को टिकट लेना हो, तो वो बुक माय शो पर लॉग ऑन कर के ले सकता है. टिकट दो केटेगरी में है. बिजनेस और जनरल केटेगरी.

9 फरवरी

  • 10am-1pm (बिजनेस): 750 रुपये
  • 1pm-6pm (जनरल): रुपये 350

10 फरवरी

  • 10am-7pm (सिर्फ जनरल कैटेगरी के लिए): 475 रुपये

11 फरवरी

  • 10am-7pm (सिर्फ जनरल कैटेगरी के लिए): 475 रुपये

12 फरवरी

  • 10am-1pm (बिजनेस): 750 रुपये
  • 1pm-6pm (जनरल): 350 रुपये

13 फरवरी

  • 10am-1pm (बिजनेस): 750 रुपये
  • 1pm-6pm (जनरल): 350 रुपये

14 फरवरी

  • 10am-5pm (सिर्फ जनरल केटेगरी के लिए): 450 रुपये

इन टिकट के अलावा दिग्गज कंपनियों ने भी अपने गाड़ियों के डीलर को एंट्री पास दिया है. जो अपने कस्टमर और क्लाइंट को पास दे रहे हैं. इस बार आयोजकों ने बहुत ही कम फ्री पास मुहैया कराया है.

किस हॉल में मिलेगी पसंद की कार

करीब 65,000 स्क्वायर मीटर में फैली इस जगह पर करीब 20 ऑटो मेकर्स अपनी गाड़ियों का लगाएंगे प्रदर्शनी. इस ऑटो एक्सपो में करीब 16 हॉल हैं. ग्राउंड फ्लोर के हॉल नंबर 1,3,5,7 में आपको कार की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी. साथ ही फर्स्ट फ्लोर के 2,4,6 और 8 नंबर हॉल में बाइक और स्कूटी की प्रदर्शनी लगी होगी.

  • हॉल 1: रिसेप्शन, मीडिया आउटलेट्स, टायर्स .
  • हॉल 2: सुजुकी मोटरसाइकिल, Suzuki Motorcycles, Piaggio, मीडिया लाउंज
  • हॉल 3: हुंडई इंडिया
  • हॉल 4: हीरो मोटरकॉर्प, यूएम मोटरसाइकिल, ट्वेंटी टू मोटरसाइकिल, हीरो इलेक्ट्रिक
  • हॉल 5: रेनॉल्ट, हॉटव्हील्स, गूडईयर
  • हॉल 6: होंडा टू व्हीलर्स, यामहा, लोहिया, टीवीएस टायर्स
  • हॉल 7: किया मोटर्स
  • हॉल 8: टीवीएस मोटर्स, एमआरएफ, कावासाकी
  • हॉल 9: मारुति सुजुकी
  • हॉल 10: होंडा कार. टोयोटा
  • हॉल 11: महिंद्रा, ऐसेमएल इसुजु, अशोक लेलैंड, जेबीएम
  • हॉल 12: गेमिंग एरीना, एंटी-कॉउंटरफीटिंग डिस्प्ले
  • हॉल 14: टाटा मोटर्स
  • हॉल 15: मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू
  • हॉल 16 + आउटडोर: होंडा मोटरसाइकिल्स, हीरो, यामहा,जेके टायर, विंटेज कार्स

गाड़ियों के शौकीन के लिए ये किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं है. तो एेसे में 7 फरवरी से ऑटो एक्सपो 2018 की निरंतर कवरेज के लिए जुड़े रहिए क्विंट के साथ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक के बड़े लॉन्च

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई Swift

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक Swift का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कार की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी थी. नई Swift को 11,000 रुपये देकर बुक कराया जा सकता है. कंपनी ने इसके लुक में काफी बदलाव किए हैं.
पूरी खबर पढ़ें: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई Swift, जानिए कीमत और माइलेज

भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक!

बेंगलुरु बेस्ड टेक स्टार्टअप Emflux मोटर्स ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश कर दी है. ये है Emflux One

इसका इंजन 9.7 kWh का होगा, जिससे 9.7 kWh की पावर और 84 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. स्पीड की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक बाइक किसी को भी टक्कर दे सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और सिर्फ तीन सेकेंड में ये 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होंडा ने Activa 5G, X-Blade से उठाया पर्दा

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को अपनी 160 सीसी की बाइक एक्स-ब्लेड को लॉन्च किया. कंपनी अगले महीने इस बाइक को बाजार में उतारेगी.

ऑटो एक्सपो में कंपनी ने 10 दूसरे मॉडल भी पेश किए हैं. इनमें उसके लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा का नया मॉडल भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लीवलैंड साइकलवेर्क्स देगी एनफील्‍ड को टक्‍कर?

अमेरिका की मोटरसाइकिल कंपनी क्लीवलैंड साइकलवेर्क्स ने ऑटो एक्सपो में अपने दो मॉडल Cleveland Ace और Cleveland Misift पेश कर घरेलू बाजार में एंट्री की है. कंपनी का लक्ष्य 2019 तक करीब पांच हजार बाइक्स बेचने की है.

पूरी खबर पढ़ें: Cleveland CycleWerks ने लॉन्च की 2 बाइक्स,एनफील्‍ड को देगी टक्‍कर?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×