ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया में सुपरबाइक का दिखेगा जलवा, डुकाटी इस साल उतारेगी 4 मॉडल

युवाओं तक अपनी पहुंच को मजबूत बनाने की फिराक में डुकाटी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

युवाओं के बीच फेमस सुपरबाइक कंपनी डुकाटी इस साल भारत में नए मॉडल को उतार सकती है. इटली की ये कंपनी इसके जरिये देश के युवाओं में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है और अपना पोर्टफोलियो मजूबत करना चाहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा, "यह साल हमारे लिए विशेष होने जा रहा है. साल के दौरान हमारी चार मॉडल पेश करने की योजना है. यह नए जेनेरशन में हमारी एंट्री को मजबूत बनाएगा.

कंपनी इस साल डुकाटी पनीगल वी4, डुकाटी मॉनस्टर 821, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 और डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 को इंडियन मार्केट में उतार सकती है.
0
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई और हैदराबाद में डीलरशिप की योजना

कंपनी के प्रबंध निदेशक कानोवास ने कहा कि नए मॉडल भारतीय महंगी मोटरसाइकिल सीरीज में कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करेगी. कंपनी की डीलरशिप फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और कोलकाता में है. अब उसकी योजना चेन्नई और हैदराबाद में भी डीलरशिप खोलने की है.

(इनपुटः भाषा से)

ये भी पढ़ें- फोटो स्टोरी: जिनेवा मोटर शो 2018 में हाइपर कार और सुपर कार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×