ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple की नई Watch Series 6 खून में ऑक्सीजन का लेवल भी बताएगी 

एपल वॉच 6 से ब्लड ऑक्सीजन के बारे में महज 15 सेकेंड में पता लगाया जा सकता है.

Updated
गैजेट
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

अगर आपसे कहें कि आपकी घड़ी भी आपके खून में मौजूद ऑक्सीजन का लेवल जांच लेगी तो आप क्या कहेंगे. शायद आप कहें उसके लिए तो ऑक्सीमीटर चाहिए. लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए Apple ने अपनी नई डिजिटल वॉच में ऑक्सीजन लेवल जांचने वाले फीचर दिया है.

मंगलवार को Apple ने अपने खास इवेंट में कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया. इसमें Apple Watch Series 6, SE, Series 3, iPad Air, 8th जनरेशन iPad शामिल हैं. ईवेंट में एप्पल ने कोई भी नया iPhone लॉन्च नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple Watch Series के ब्लड ऑक्सीजन फीचर

Apple के सीईओ टिम कुक ने कैलिफोर्निया में कंपनी के हेडक्वॉर्टर Apple Park से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए Apple Watch Series 6 को लॉन्च किया है. कंपनी ने Apple Watch Series 6 में ब्लड ऑक्सीजन फीचर दिया है. एपल वॉच 6 से ब्लड ऑक्सीजन के बारे में महज 15 सेकेंड में पता लगाया जा सकता है.

बता दें कि कोरोना वायरस के लक्षणों में ऑक्सीजन लेवल का गिरना भी है, डॉक्टर मरीज को उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहने की सलह देते हैं. जिससे उनकी तबियत का सही अंदाजा लगाया जा सके. ऐसे में Apple वॉच 6 में मौजूद ब्लड ऑक्सीजन फीचर काफी मददगार साबित हो सकता है. Apple Watch Series 6 हार्ट बीट को भी मॉनिटर करता है और इसमें पल्स ऑक्सीमीटर का भी ऑप्शन दिया गया है.

नई Apple वॉच सीरीज 6 की कीमत 399 डॉलर रखी गई है, जबकि वॉच सीरीज 3 की कीमत 199 डॉलर रखी गई है. वहीं SE (GPS + सेल्यूलर) 33,900 रुपये होगी. हालांकि भारत में ये कब से मिलेंगी अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है.
0

Apple Watch Series 6 की एक और खास बात इसका कलर है. ये वॉच तीन कलर वेरियंट में मिलेगी. इसमें नया एस6 प्रोसेसर लगाया गया है. कंपनी का दावा है कि ये पिछले Apple Watch के मुकाबले करीब 20 फीसदी ज्यादा फास्ट है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×