ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google 23rd Birthday: गूगल आज मना रहा 23वां जन्मदिन, होमपेज पर बनाया बर्थडे केक

Google 23rd Birthday: कंपनी ने गूगल के होमपेज पर शानदार डूडल बनाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Google’s 23rd Birthday: दुनिया भर में मशहूर सर्च इंजन गूगल आज सोमवार को अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है. कंपनी ने Google के होमपेज पर शानदार Doodle बनाया है. जिसमें Google की स्पेलिंग से सजा हुआ एक केक है. केक में बीच में "L" के स्थान पर जन्मदिन की मोमबत्ती लगी है और उस पर "23" लिखा हुआ है. इस डूडल को एनिमेटेड फॉमेट में भी बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google की स्थापना 4 सितंबर, 1998 को हुई थी. शुरुआत के 7 साल इसी दिन कंपनी ने अपना जन्मदिन मनाया. जिसके बाद 27 सितंबर को सर्च इंजन पर रिकॉर्ड नंबर में पेज सर्च किया गया और फिर कंपनी ने इसी दिन को अपना जन्म दिन मनाने का निर्णय किया.

0

Google.com के होमपेज पर डूडल बनाने की शुरुआत अगस्त 1998 में बर्निंग मैन उत्सव मनाने के लिए शुरू हुई थी, कंपनी की स्थापना से कुछ दिन पहले - चॉकलेट फ्रॉस्टिंग और स्प्रिंकल्स में "Google" के अक्षरों को शामिल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google की स्थापना साल 1998 में कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्र सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने की थी, आज Google विश्व का सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाला सर्च इंजन है. Google के मुख्यालय को "Googleplex" के नाम से जाना जाता है. वर्तमान सुंदर पिचाई इसके सीईओ हैं, जिन्होंने 24 अक्टूबर, 2015 को पद संभाला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच, उन्होंने अल्फाबेट इंक में वही पद संभाला. 3 दिसंबर, 2019 को पिचाई अल्फाबेट के सीईओ भी बने. गूगल अक्सर किसी ईवेंट या जन्मदिन के मौके पर डूडल बनाता है. दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल आज 100 से अधिक भाषाओं में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें