ADVERTISEMENTREMOVE AD

OnePlus Watch का हैरी पॉटर लिमिटेड एडिशन 16,999 रु. में लॉन्च हुआ, जानें फीचर्स

OnePlus Watch Harry Potter Edition: नई वनप्लस वियरेबल में गोलाकार डिस्प्ले और हैरी पॉटर-थीम वाले वॉच फेस हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

OnePlus Watch Harry Potter Edition: वनप्लस (OnePlus) ने भारत में OnePlus Watch का हैरी पॉटर लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है. OnePlus ने इस वॉच को वार्नर ब्रदर्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (डब्ल्यूबीसीपी) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है. भारत में इस वॉच की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई वनप्लस वियरेबल में गोलाकार डिस्प्ले और हैरी पॉटर-थीम वाले वॉच फेस हैं. नवीनतम वनप्लस वॉच 110 से अधिक वर्कआउट मोड सहित फिटनेस-केंद्रित सुविधाएं प्रदान करती है. यह हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) सेंसर के साथ आती है.

0

OnePlus Watch Harry Potter Limited Edition की भारत में कीमत

वनप्लस वॉच हैरी पॉटर लिमिटेड एडिशन को भारत में रुपये में 16,999 रु में लॉन्च किया गया है. यह वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप, रेड केबल क्लब ऐप और ऑफलाइन वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स के माध्यम से 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगी.

OnePlus 20 अक्टूबर से 12pm IST से OnePlus Store ऐप पर डिवाइस के लिए अर्ली एक्सेस सेल आयोजित कर रहा है. साथ ही ग्राहक तिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड और ईएमआई लेनदेन करने पर 1,000 का लाभ उठा सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

OnePlus Watch Harry Potter Limited Edition के फीचर्स

  • स्मार्टवॉच में 454 एक्स 454 पिक्सेल स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 326 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी के साथ 1.39-इंच एमओएलईडी डिस्प्ले दी गई है.

  • बढ़ी हुई ब्राइटनेस और असाधारण स्क्रेच प्रतिरोध के लिए 9 की मोहस रेटिंग भी है.

  • पांच मिनट की चार्जिंग में स्मार्टवॉच पूरे दिन चलेगी, जबकि 20 मिनट चार्ज करने पर स्मार्टवॉच एक सप्ताह तक चलेगी.

  • स्वास्थ्य के लिहाज से वॉच में उपयोगकर्ता रक्त ऑक्सीजन स्तर (एसपीओ2), हृदय गति, श्वास को ट्रैक कर सकते हैं.

  • वनप्लस वॉच में 5ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी और IP68 रेटिंग है.

  • वनप्लस वॉच हैरी पॉटर लिमिटेड एडिशन ताना चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

  • नई वनप्लस हैरी पॉटर लिमिटेड एडिशन वॉच भारतीय बाजार के लिए कंपनी का दूसरा सीमित-संस्करण मॉडल है, इससे पहले इसने जुलाई में वनप्लस वॉच कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें