ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok पर इस आसान तरीके से दोस्तों के साथ बनाएं डुएट वीडियो

डुएट वीडियो में यूजर किसी अन्य यूजर के साथ वीडियो बनाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टिकटॉक (TikTok) एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है, जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में हिट है. टिकटॉक पर लोग अकेले (सिंगल विंडो) या डुएट (डबल विंडो) में वीडियो बना सकते हैं. सिंगल विंडो में टिकटॉक यूजर अकेले किसी सॉन्ग या डायलॉग पर एक्सप्रेशन्स देता है. वहीं, डुएट वीडियो में यूजर किसी अन्य यूजर के साथ वीडियो बनाता है. डुएट वीडियो बनाने के लिए दोनों टिकटॉक यूजर्स का एक जगह होना जरूरी भी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप टिकटॉक (Tik tok) वीडियो के हैं शौकीन और बनाना चाहते हैं डुएट टिकटॉक वीडियो, तो इस आसान तरीके से बना सकते हैं:

टिक टॉक पर डुएट वीडियो ऐसे बनाएं

  1. सबसे पहले उस वीडियो को ओपन करते हैं जिसके साथ duet video बनाना चाहते हैं.
  2. जिसके बाद दाईं तरफ share (शेयर) बटन होता है.
  3. उस पर क्लिक करते हैं, जिसे बाद कुछ options दिखाई देते हैं.
  4. फिर duet ऑप्शन पर क्लिक करते हैं.
  5. वीडियो लोड होते ही आपको duet वीडियो का विकल्प नजर आता है.

डुएट में अगर आप डांस या एक्शन करना चाहते हैं, तो इसे आसानी से किया जा सकता है, लेकिन अगर आप डायलॉग बोलना चाहते हैं, तो उसके लिए नीचे साइड में video को slow फास्ट करने के लिए कुछ ऑप्शन भी आते हैं:

0.1x सुपर फास्ट

0.5x फास्ट

1x slow

2x ओर slow

3x सबसे ज्यादा slow

अब इन ऑप्शन में से किसी भी एक विकल्प को चुनकर उसी तरह का वीडियो बना सकते हैं.

0

टिकटॉक पर कई पॉपुलर बॉलीवुड स्टार्स जैसे दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित और दिशा पाटनी, और टीवी स्टार्स जैसे अर्शिफा खान, जन्नत जुबैर के भी अकाउंट्स हैं, जिनके टिकटॉक वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. वहीं, कई आम लोगों को भी टिकटॉक ने स्टार बना दिया है. इस लिस्ट में मिस्टर फैजू का नाम सबसे ऊपर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×