WhatsApp: अगर आपको लगता है कि आपको व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है. तो इसका पता लगाने के लिए व्हाट्सएप ने अपने FAQ के पेज पर इसका पता लगाने के कुछ तरीके सुझाए हैं जिनकी मदद से आप पता लगा सकते है कि आपको WhatsApp पर सामने वाले ने ब्लॉक किया गया है या नहीं.
WhatsApp पर ऐसे चेक करें, अगर आपको किसी ने किया ब्लॉक
लास्ट सीन देखें: WhatsApp ने पहला तरीका लास्ट सीन चेक करने का सुझाया है. जिस पर आपको शक है कि आपकों व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है, कॉन्टैक्ट के लास्ट सीन को चेक कर सकते है. यदि आप चैट विंडो में किसी व्यक्ति के अंतिम बार देखे गए या ऑनलाइन नहीं देख सकते हैं, तो हो सकता है कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया हो. हालांकि, व्हाट्सएप अपने यूजर्स को लास्ट सीन को छिपाने की शक्ति देता है. तो यह भी एक कारण हो सकता है कि आप किसी के लास्ट सीन को नहीं देख सकते.
प्रोफाइल पिक्चर देखें: WhatsApp ने दूसरा तरीका प्रोफाइल पिक्चर का सुझाया है. अगर आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर का कोई अपडेट नहीं दिख रहा है. तो आप समझ लीजिए कि उस यूजर ने आपको ब्लॉक कर दिया है.
मैसेज करके चेक करें: WhatsApp ने तीसरा तरीका मैसेज करके चेक करने का सुझाया है. अगर सामने वाले यूजर ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है तो उसे एक मैसेज करें. किये गये मैसेज पर केवल एक टिक रहता है और सामने वाला कोई रिप्लाई नहीं कर रहा तो हो सकता है आपको ब्लॉक किया गया है. ब्लॉक की स्थिति में आप उसे WhatsApp कॉल करते है तो आपकी कॉल भी नहीं लगेगी.
WhatsApp पर ऐसे करें ब्लॉक
अगर आप WhatsApp के मैसेजिंग ऐप पर किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर अकाउंट पर जाए, फिर प्राइवेसी पर जाए और फिर ब्लॉक्ड में ऐड न्यू और फिर उस कॉन्टैक्ट को चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)