ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mi 10T और Mi 10T Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mi 10T, Mi 10T Pro: दोनों फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Mi 10T, Mi 10T Pro price in india: Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन Mi 10T और Mi 10T को पेश किया है. Mi 10टी और Mi 10टी प्रो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. दोनों फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 16 अक्टूबर से Mi.com, Flipkart और Mi Home स्टोर्स पर शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mi 10T: कीमत

Mi 10T स्मार्टफोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये जबकि 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन कॉस्मिक ब्लैक और लुनर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Mi 10T Pro: कीमत

Mi 10T Pro स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये है, यह फोन सिर्फ 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन ऑरोरा ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेगा.

0

Mi 10T: फीचर

  • डुअल सिम Mi 10टी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है.
  • फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+(1,080x2,440 पिक्सल) डिस्प्ले है.
  • स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम हैं.
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो के लिए Mi 10T में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.
  • फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
  • Mi 10टी स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है. यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • फोन का डाइमेंशन 165.1x76.4x9.33 मिलीमीटर है और वजन 216 ग्राम.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mi 10T Pro: फीचर

  • Mi 10टी डुअल-सिम Mi 10T Pro हैंडसेट भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 के साथ आता है.
  • फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,440 पिक्सल) डिस्प्ले है.
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं.
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. Mi 10T Pro में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • Mi 10T Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं 128 जीबी और 256 जीबी. फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
  • स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
  • Mi 10टी प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है. यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.1x76.4x9.33 मिलीमीटर है और वजन 218 ग्राम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×