ADVERTISEMENTREMOVE AD

New Mahindra Thar: इन वजहों से हो रही पॉपुलर  

New Mahindra Thar: नई थार में ग्राउंड क्लीयरेंस 226 एमएम है, जो पुरानी के मुकाबले 39 एमएम है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की न्यू जेनेरेशन महिंद्रा थार 2020 (new-gen Mahindra Thar 2020) को लोगों से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. लगभग 44 फीसदी थार की बुकिंग ड़ीजल और पेट्रोल ऑटोमैटिक की है. खास बात यह है कि थार की बुकिंग कराने वाले 55 फीसदी ग्राहक फर्स्ट टाइम बायर्स हैं. आखिर क्यों इतनी पॉपुलर हो रही है महिंद्रा थार, आइए जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा थार शानदार डिजाइन

नई थार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. वहीं इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, 8-तरफ से एडजस्ट होने वाली ड्राइव सीट, LED टेललैंप्स, एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स सिस्टम, मल्टी इनफॉरमेशन डिस्प्ले, क्रूंज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ वॉय कमांड्स जैसे फीचर मिलते हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल–होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रोल-केज, ईएसपी, रोल ओवर मिटिगेशन के साथ डुअल एयरबैग्स मिलते हैं.

0

बढ़ा ग्राउंड क्लीयरेंस

नई थार में ग्राउंड क्लीयरेंस 226 एमएम है, जो पुरानी के मुकाबले 39 एमएम है. वहीं पानी में चलने में की क्षमता 500 एमएम से बढ़ा कर 650 एमएम कर दी गई है. इसके अलावा ब्रेकओवर एंगल को बेहतर बनाया गया है, जो 24 डिग्री से बढ़ा कर 27 डिग्री हो गया है. वहीं डिपार्चर एंगल को 34.6 डिग्री से बढ़ा कर 36.8 डिग्री कर दिया गया है. अप्रोच एंगल अब 42 डिग्री है. नई थार के सभी वैरियंट्स में 4X4 सिस्टम मिलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्राइविंग के लिए बेस्ट

पहले थार को लोग एडवेंचर व्हीकल के नजरिये से देखते थे. लेकिन अब नई पीढ़ी की थार को इस तरह से बनाया है ताकि वह आम सड़कों के साथ ऑफ रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके. साथ ही पुरानी पीढ़ी की थार के मुकाबले नई थार में राइडिंग क्वॉलिटी को भी शानदार बनाया है. ऑफ रोड ड्राइविंग में ज्यादा झटके नहीं लटके. नई थार का स्टीयरिंग बहुत हल्का है, इससे पार्किंग या यू-टर्न में भी कोई दिक्कत नहीं होती. पहले के मुकाबले विजिबिलिटी काफी क्लीयर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दमदार इंजन

नई थार को महिंद्रा ने डीजल के साथ पेट्रोल इंजन में भी लॉन्च किया है. इसमें 2.2. लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है. वहीं 2.0 लीटर का mStalion पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. जबकि पुरानी थार में 2.5 लीटर का डीजल इंजन आता था, जो 105 बीएचपी की पावर और 247 एनएम का टॉर्क देता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा थार कीमत

एंट्री लेवल वेरियंट्स बंद होने के बाद अब कंपनी की इस कार की शुरुआती कीमत 11.90 लाख रुपये हो गई है. यह कीमत थार के AX O पेट्रोल वेरियंट की है. कार के पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत अब 11.90 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये हो गई है. वहीं डीजल वेरियंट्स की कीमत 12.10 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें