ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक विवाद: ऑस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन ने PM मोदी से की बात

स्कॉट मॉरिसन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर फेसबुक के खिलाफ लड़ाई में समर्थन मांगा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेसबुक और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की. ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर फेसबुक के खिलाफ लड़ाई में समर्थन मांगा

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मॉरिसन ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने फेसबुक द्वारा अचानक लगाए गए प्रतिबंधों से बने हालात के बारे में बताया उन्होंने कहा कि फेसबुक द्वारा अपने प्लेटफार्म से लाखों यूजर्स के लिए अचानक खबरों का कंटेंट ब्लॉक करना चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को धमकाने की एक कोशिश है.

बता दें कि फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज वेबसाइटों को अपने प्लेटफॉर्म पर खबरें पोस्ट करने पर बैन लगा दिया. जिसके बाद न्यूज वेबसाइटों की कुल वेब ट्रैफिक में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार न्यूज कंटेंट के भुगतान को लेकर नया कानून लाने की सोच रही है. इस कानून के मुताबिक अगर फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर कोई न्यूज शेयर करता है तो इसके बदले उसे संबंधित मीडिया कंपनी को पैसे देने होंगे.

इसी का विरोध जताते हुए फेसबुक ने ऑ‍स्‍ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट, विपक्षी नेताओं के अकाउंट, राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और मौसम विभाग के पेज को भी बैन कर दिया है. इतना ही नहीं फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में खुद का पेज भी ब्लॉक कर दिया है. फेसबुक के इस बैन की वजह से आपातकालीन सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- फेसबुक ने ऑस्ट्रेलियाई न्यूज साइट को किया बैन,ट्रैफिक में गिरावट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×