ADVERTISEMENTREMOVE AD

PUBG का PC वर्जन हिंदी भाषा सपोर्ट के साथ 4 जुलाई को होगा लॉन्च 

PUBG का PC वर्जन होगा 4 जुलाई को लॉन्च, जानिए क्या है नया.   

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अब बस कुछ ही दिन बचे हैं PUBG Lite के लॉन्च में. ये PUBG मोबाइल गेम का PC वर्जन है. कंपनी के अनुसार 4 जुलाई से PUBG Lite Beta सर्विस को गेमर्स डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें इसमें हिंदी भाषा का ऑप्शन भी मिलेगा. इस एक कदम से कंपनी को इस गेम को भारतीय मार्केट में और ज्यादा फैलाने में मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PUBG Lite के फेसबुक पेज पर किए एक पोस्ट में कंपनी ने इस खबर की पुष्टि की.

Finally, we are announcing our PUBG LITE Beta Service launch in India! Beginning from July 4th, the servers will be up...

Posted by PUBG LITE INDIA on Thursday, June 27, 2019

वेबसाइट के अनुसार PUBG Lite इंडिया इवेंट में pre-रजिस्टर करने पर यूजर्स को खास इवेंट रिवॉर्ड ईमेल द्वारा 11 जुलाई को मिलेगा.

Thanks to all the fans, we have reached 200K pre-registration! All 6 additional rewards will be sent out to the...

Posted by PUBG LITE INDIA on Monday, July 1, 2019

पीसी पर PUBG Lite खेलने के लिए आपके सिस्टम में ये स्पेसिफिकेशन होना जरूरी है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेम डेवेलपर्स ने पहले भी ये कन्फर्म किया है कि गेम का Lite वर्जन इसके Steam वर्जन जितना ही अच्छा है और इसे प्रतिद्वंदी battle royale PC गेम Fortnite के मुकाबले में उतारा जा रहा है. PUBG Lite वर्जन में खिलाड़ी मैक्सिमम 100 प्लेयर्स के साथ battle royale फॉर्मेट में खेल सकते हैं. ये गेम बजट गेमिंग रिग्स को सपोर्ट करेगा और इसे Solo/Duo/Squad और TPP (Third Person Perspective) मोड पर खेला जा सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×