रिलायंस जियो के 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज के नए फैसले पर प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनियां निशाना साध रही हैं. भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने सोशल मीडिया पर जियो के इस नए फैसले पर मजाक उड़ाया और कहा कि जो वो बोलते हैं, वही करते हैं.
बीते सप्ताह ही रिलायंस जियो ने दूसरे ऑपरेटर्स पर की गई वॉयस कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करने का फैसला किया था.
इसका मतलब ये है कि अगर कोई यूजर जियो से जियो पर कॉल कर रहा है तो वो कॉल फ्री ही रहेगी, लेकिन दूसरे किसी ऑपरेटर (एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अन्य) के नंबर पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट शुल्क लगेगा.
‘अनलिमिटेड का मतलब अनलिमिटेड’- एयरटेल
एयरटेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था- “फ्री का मतलब 6 पैसे प्रति मिनट नहीं है”.
जियो पर तंज कसते हुए एयरटेल ने मोबाइल उपभोक्ताओं से एयरटेल में स्विच करने की अपील की.
‘वोडाफोन आइडिया पर सिर्फ फ्री कॉल’
वहीं एक और प्रतिद्वंदी कंपनी वोडाफोन आइडिया भी इस मामले में पीछे नहीं रही. वोडाफोन ने भी ट्वीट कर अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि उनके कनेक्शन पर फ्री का मतलब फ्री ही है, और दूसरे ऑपरेटर्स पर कॉल करने के बाद भी कोई चार्ज नहीं लगेगा.
रिलायंस जियो ने भी दिया जवाब
उम्मीद के मुताबिक रिलायंस जियों ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया.
जियो ने ट्वीट के जरिए अपने फैसले के बारे में समझाते हुए लिखा- “जितने बार भी कोई जियो ग्राहक दूसरे ऑपरेटर के नंबर पर कॉल करेगा, 6 पैसे प्रति मिनट दूसरे ऑपरेटर के खाते में जाएंगे, जो कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) के तहत ही है”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)