ADVERTISEMENTREMOVE AD

Samsung जल्द लाने जा रहा 7000mAh बैटरी वाला नया फोन, जानें डिटेल 

Samsung Galaxy M12: Galaxy M12 को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Samsung Galaxy M12: सैमसंग Galaxy M12 के नाम से बाजार में 7000mAh की बैटरी वाला एक और नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है. Galaxy M12 को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑफिशियल लॉन्च से पहले टिप्सटर OnLeaks और Voice ने गैलेक्सी एम12 की तस्वीरें (रेंडर्स) शेयर की हैं. इन तस्वीरों के मुताबिक, सैमसंग के इस नए फोन का लुक काफी हद तक हाल में लॉन्च हुए गैलेक्सी A42 5G जैसा होगा. फोन में प्लास्टिक यूनिबॉडी बैक पैनल दिया गया है.

0

इसका फ्रंट फ्लैट है और फ्रंट में इनफिनिटी-V नॉच दी गई है. तस्वीरों के मुताबिक, इस फोन में 6.5 इंच फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा. कैमरे की बात करें, तो इसमें पीछे की तरफ स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल है. इस मॉड्यूल में चार सेंसर हैं. फ्लैश को कैमरा मॉड्यूल के नीचे दिया गया है. तस्वीरों से यह भी साफ हुआ है कि गैलेक्सी एम12 में रियर पर ड्यूल-टोन टेक्सचर फिनिश है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैलेक्सी एम12 में पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जबकि गैलेक्सी ए42 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इससे साफ है कि गैलेक्सी एम12 को गैलेक्सी ए42 5जी से कम कीमत में बाजार में उतारा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Onleaks-Voice की पोस्ट में कहा गया है कि सैमसंग मार्केट के हिसाब से इस फोन को अलग नाम से भी लॉन्च कर सकता है. हालांकि, सैमसंग के 7000mAh बैटरी वाले नए फोन को गैलेक्सी एफ12 नाम से भी आने की खबरें हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग के इस नए फोन में Exynos 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम मिल सकती है. इसमें पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के अन्य सेंसर दिए जा सकते हैं. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है. गैलेक्सी एम12 की कीमत 13 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें