ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: कोरोना के ‘इंडियन वेरियंट’ वाले बयान को लेकर कमलनाथ पर केस

कोविड-19 को लेकर कथित रूप से गलत जानकारी फैलाने के आरोप में दर्ज हुआ केस

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कोरोना को इंडियन वेरियंट कहना भारी पड़ गया है. कोविड-19 को लेकर कथित रूप से गलत जानकारी फैलाने के आरोप में कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच में केस दर्ज हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पर कमलनाथ ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कोरोना को इंडियन वेरियंट का कोरोना कहा था. उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक इसे इंडियन वेरियंट बता रहे हैं. लेकिन भारत के प्रधानमंत्री इसे इंडियन वेरियंट कहने से डरते हैं. वहीं बीजेपी के सलाहकार भी इसे नहीं स्वीकार रहे हैं.

कमलनाथ के इस बयान को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भारत का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यह कह चुका है कि किसी देश के नाम पर वेरियंट को संबोधित नहीं किया जाएगा.

वहीं एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे कथित कांग्रेस टूलकिट विवाद से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ इसे इंडियन वेरियंट कह रहे हैं. इससे साफ है कि कमलनाथ का टूलकिट के साथ कनेक्शन था.

0

कमलनाथ के इस्तीफे की मांग

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सिंह सरकार को घेर रही है. 21 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े को छुपाने का आरोप लगाया था.

वहीं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ के दावे को झूठा करार देते हुए, कहा कि कमलनाथ बिना किसी प्रमाण के आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश में कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी प्रमाण दें या फिर इस्तीफा दें. मैं राज्यपाल महोदया से मांग करता हूं कि इस मामले में उन पर एफआईआर दर्ज करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें