ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ola ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99,999 रुपये, देखें डिटेल

Ola Electric S1 scooter launch: इस ई-स्कूटर की डिलीवरी इस साल के अक्टूबर में शुरू होगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Ola Electric S1 scooter launch: ओला ने भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो अलग-अलग वेरिएंट- S1 और S1 Pro में लॉन्च किया गया है.

ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर S1 को 99,999 रुपये में और S1 प्रो को 1,29,999 रुपये में पेश किया गया है. ई-वाहनों के लिए उपलब्ध राज्य सरकार की सब्सिडी के आधार पर कीमत इससे कम होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ई-स्कूटर की डिलीवरी इस साल के अक्टूबर में शुरू होगी. स्कूटर की रेंज 181 किमी प्रति चार्ज और टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा होगी. स्कूटर को 10 रंग में पेश किया जाएगा जिसमें नीला, काला, सफेद, ग्रे और लाल और पीले रंग शामिल हैं.

ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगेगा. वहीं ओला फास्ट चार्जर्स से एस-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

इस स्कूटर को बिना चाबी के स्मार्टफोन पर एक एप की मदद से स्टार्ट किया जा सकेगा. रिवर्स मोड फीचर में आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को आसानी से बैठे-बैठे ही रिवर्स भी कर सकते हैं.

0

बता दें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग पिछले महीने 499 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट के साथ olaelectric.com पर शुरू हुई थी. बुकिंग शुरू होने के लगभग 24 घंटें के भीतर ही ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लाख से अधिक बुकिंग हो गई थी.

कंपनी ने कहा था कि बुकिंग करने वालें ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला सिंपल वन, बजाज चेतक, एथर 450X, टीवीएस आईक्यूब जैसी गाड़ियों से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ola ई-स्कूटर ऐसे बुक करें

  • सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट olaelectric.com पर जाएं.

  • अब OTP का इस्तेमाल कर अपने फोन नंबर से लॉग इन करना होगा.

  • अब आप Net Banking, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, UPI, ई-वॉलेट या OlaMoney के जरिए ₹499 की पेमेंट कर स्कूटर बुक कर सकते हैं.

  • ओला स्कूटर को रिजर्व करने के लिए किसी पेपर वर्क की जरूरत नहीं है.

  • ऑर्डर को भविष्य में कैंसिल या उसमें बदलाव किया जा सकता है और बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल होगा.

  • कैंसिल होने पर 7 से 10 वर्किंग डे के भीतर पैसा वापस मिल जाएगा.

  • बुकिंग होने के बाद, कंपनी खरीदार को ऑर्डर ID व दूसरी जानकारी SMS या ईमेल के जरिए दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×