ADVERTISEMENTREMOVE AD

Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत व फीचर्स

Realme GT Neo 2: Realme के नये स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 SoC दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को आज 22 सितंबर के दिन लॉन्च किया जा रहा है, फोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले इसके कई स्पेसिफिकेसन पहले ही सामने आ चुके है. आज टिप्सटर ने आगामी स्मार्टफोन की संभावित कीमत साझा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अतिरिक्त, Realme GT Neo 2 का दूसरा संस्करण मीडियाटेक डाइमेंशन 1200AI SoC द्वारा संचालित होगा. Realme ने पुष्टि की है कि GT Neo 2 में एक अनुकूल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870 SoC और 65W डार्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.

0

Realme GT Neo 2 की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Realme GT Neo 2, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,400 रुपये), 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,700 रुपये) होगी. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,100 रुपये) होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Realme GT Neo 2 में संभावित फीचर्स

Realme के नये स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 SoC होगा, 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. पिछले लीक में कहा गया कि Realme GT Neo 2 में 6.62-इंच की फुल-एचडी + डिस्प्ले और 12GB रैम मिलेगी, रैम का विकल्प 8GB भी मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Realme, Realme GT Neo 2 का एक और संस्करण लॉन्च करेगा जो मीडियाटेक डाइमेंशन 1200AI SoC द्वारा संचालित होगा, रिपोर्टस के अनुसार इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले होगी, जिसके ऊपरी बाएं कोने में छेद-पंच कटआउट और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.

यह भी कहा जाता है कि यह 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है. Realme GT Neo 2 के नए वेरिएंट में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी, 8.4mm पतली और 186 ग्राम वजन वाली बैटरी होने की संभावना जताई जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×