ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे मोबाइल ऐप जो अब आपकी लत बन चुके हैं

क्या आपको भी चढ़ी है इन ऐप की खुमारी!

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोबाइल इंटरनेट के दौर में ऐसे बहुत से ऐप सामने आए हैं, जिन्‍होंने हमारी लाइफ को बेहद आसान बना दिया है. लेकिन कई ऐप ऐसे भी आए जिसका उपयोग करना लोगों के लिए लत में तब्दील हो गया. उन का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोकेमॅान गो ऐप

एक महिने पहले लाॅन्च हुआ मोबाइल गेम ऐप पोकेमॅान गो फिलहाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान में उपलब्ध कराया गया है.

इस गेम को इतने अधिक लोग खेल रहे हैं कि इसका सर्वर क्रैश हो गया है. गेम के रिलीज होने के बाद इसकी साइट पर पहले ही दो दिन में 46 लाख लोग आए. इस गेम के यूजर रोज लगभग इसे 44 मिनट खेल रहे हैं.

दक्षिण कोरिया में पोकेमॅान गो की दीवानगी का आलम यह है कि वहाँ के लोगों के लिए चेतावनी जारी करनी पड़ी है कि कहीं वे गेम खेलते-खेलते उत्तर कोरिया में न पहुँच जाएं.

0

प्रिज्मा ऐप

आजकल आईफोन यूज करने वाले लोग अपने फोटो को प्रिज्मा ऐप से पेंटिंग का रूप देने में लगे हैं.

प्रिज्मा आपकी तस्वीर को वैन गोग, पिकासो, लेविटन जैसी आर्ट स्टाइल में तबदील कर सकता है. बॉलीवुड में भी इस ऐप का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आलिया भट्ट समेत कई सेलिब्रिटीज की सोशल मीडिया टाइमलाइन पर प्रिज्मा फोटोज खूब तेजी से दिख रही हैं.

Living in a painting. The best night ever. Berlin❤️ #ThrowbackTuesday #prisma

A photo posted by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्नैपचैट

दुनिया के सबसे पसंदीदा सोशल ऐप में से एक है स्नैपचैट. सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक लोग औसतन हर दिन 18 मिनट इस ऐप को यूज करने में बिताते हैं. स्नैपचैट इमेज मैसेजिंग ऐप है. स्नैपचैट पर पोस्ट किए गए किसी भी पोस्ट, ईमेज और वीडियो को फाइलो और इफेक्ट्स के जरिए एडिट किया जा सकता है.

ड्रैगन फिल्टर, किटी, पपी, पंपकिन और कई तरह के रोचक फिल्टर का इस्तेमाल अमूमन लोग दोस्ताना बातचीत को मनोरंजक बनाने के लिए करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिंडर

टिंडर आपके आस-पास के नए लोगों के साथ कनेक्ट होने का मजेदार तरीका है. यह एक आॅनलाइन डेटिंग ऐप है. पसंद करने के लिए दाएं स्वाइप करें और जाने देने के लिए बाएं.

अगर कोई आपको वापस पसंद करे, तो इससे आप दोनों में जोड़ा बन जाता है! आप इस ऐप पर किसी संभावित जोड़ीदार की तस्वीर देखते हैं, उनकी उम्र भी पता चलती है और उन्हें क्या पसंद और क्या नापसंद है ये पता चलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंडी क्रश

भले ही यह गेमिंग ऐप पुरानी हो पर आज भी आपको बस, मेट्रो की सफर के दौरान कई लोग इस गेम को खेलते दिख जाएंगे. और फ्रेंड रीक्वेस्ट से परेशान आपके कई दोस्त दोस्ती तोड़ने की बात करते भी नजर आएंगे.

कैंडी क्रश सागा एक पजल गेम ऐप है जो 2012 में लांच किया गया था. यह अब तक का सबसे बड़ा गेम ऐप था. इस गेम के प्रति लोगों की दिवानगी को देखते हुए इसका सीक्वल कैंडी क्रश सोडा सागा, जेली सागा भी लाॅन्च किया गया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक समय में इस गेम को हर दिन खेलने वाले लोगों की संख्या 93 लाख थी. हालांकि, हाल ही में आए नए गेम ऐप पोकेमाॅन गो ने इसका रिकाॅर्ड तोड़ दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें