ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई | आइडिया सही हैं पर समस्याएं भी अनेक  हैं

नरेंद्र मोदी पूरे देश को इंटरनेट से जोड़ने के लिए 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिजिटल इंडिया मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को इंटरनेट से जोड़ने के लिए एक के बाद एक नई योजनाए शुरू कर रहे हैं. ऐसी ही एक योजना के तहत गूगल भारत के 500 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा देने की तैयारी कर रहा है.

अगले साल तक इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा, लेकिन क्या ये कारगर साबित होगा? गौर कीजिए इन मुसीबतों पर:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहीं चोरी तो नहीं हो जाएगा वाई-फाई

हमारा सबसे बड़ा डर ये है कि कहीं बिजली और पानी की तरह हमारा इंटरनेट भी तो चोरी नहीं हो जाएगा. हमारे देश में इन चीजों की चोरी बहुत ही सामान्य है.

इसी तरह हम सोचते हैं कि कहीं हमारा वाई-फाई इंटरनेट भी तो चोरी होकर स्टेशन मास्टर के आॅफिस या घर पर नहीं पहुंच जाएगा. या फिर वीआईपी मेहमानों के लिए अवेलेबल होगा.

बिजली नहीं होगी तो कैसे मिलेगा वाई-फाई

हमारे देश में बिजली कटौती बहुत ही सामान्य है. जरा सोचिए कि आप एक स्टेशन पर हैं और इंटरनेट यूज करते-करते आपके फोन या लैपटाॅप की बैटरी खत्म हो जाती है.

ऐसे में चाहें आपके इंटरनेट की स्पीड कितनी भी तेज हो वह आपके लिए बेकार ही रहेगी.

बिना बिजली के न इंटरनेट चलेगा और न आपके फोन में वाई-फाई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट स्पीड भी रहेगी एक चुनौती

अच्छी इंटरनेट स्पीड सप्लाई करना एक बड़ी चुनौती है और ये कई फैक्टर्स पर डिपेंड करता है.

अब जबकि रेलवे स्टेशनों पर फ्री में इंटरनेट उपलब्ध होगा तो बहुत से लोग अपने घरों से निकलकर फिल्में, गाने और पोर्न फिल्में डाउनलोड करने स्टेशनों पर पहुंच सकते हैं.

अब जब इतने सारे लोग एक साथ वाई-फाई यूज करेंगे तो स्पीड कितनी भी तेज हो आपके फोन पर वो 2G इंटरनेट जैसी ही लगेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या करेंगे चूहों और बंदरों का

स्नैपशॉट

हमारे देश में बंदरों और चूहों को भगवानों से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन आपको पता ही होगा कि हमारे रेलवे स्टेशनों पर ये दोनों ही सबसे ज्यादा आतंक मचाते हैं.

चूहे रेलवे स्टेशनों की मोटी-मोटी दीवारों में छेद कर देते हैं तो बंदर हाईटेंशन करेंट वाले तार भी तोड़ देते हैं.

ऐसे में वाई-फाई किस खेत की मूली हैं.

इन सबके अलावा आंधी-तूफान और ओलों की वर्षा जैसे कारण भी वाई-फाई को प्रभावित करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×