ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंफोसिस देगा 20,000 नौकरियां, सीधे कैंपस से होगी हायरिंग

इंफोसिस ने पहले भी 10 हजार अमेरिकी कर्मचारियों की भर्ती करने का ऐलान किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस देश में 20,000 नौकरियां देने जा रही है. इसके लिए कंपनी सलाना कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 20 हजार इंजीनियरों को चुनेगी. लेकिन इस बार कंपनी नई स्किल पर जोर दे रही है, इसलिए वह ऐसे इंजीनियरों की तलाश करेगी, जिनमें डिजिटल और एनालिटिक्स से जुड़े स्‍क‍िल भी हों.

कंपनी का मानना है कि क्लाइंट भी टेक्नोलॉजी पर जोर दे रहे हैं और डिजिटल हो रहे हैं. इसलिए कंपनी ऑटोमेटेड सर्विस पर जोर दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंफोसिस ये कैंपस की भर्तियां सितंबर से शुरू करेगी, जो फरवरी तक चलेगी. इंफोसिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी का हमेशा बिजनेस जोर रहता है. उन्‍होंने कैंपस भर्ती में स्टूडेंट के लिए रोल बढ़ा दिए हैं. आई इंडस्ट्री अपना हाइरिंग पैटर्न बदल रही है. इसलिए हाई वैल्यू ग्रेजुएट्स को लिया जा रहा है, जिनमें कई तरह की स्किल हो.

10 हजार अमेरिकियों को नौकरी देने का हो चुका है ऐलान

इंफोसिस ने इसी महीने की शुरुआत में ऐलान किया था कि वो अगले दो सालों में 10 हजार अमेरिकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी. इसके लिए चार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हब खोले जाएंगे. इसमें से पहला हब इस साल अगस्त तक इंडियाना में खोला जाएगा, जिसमें 2021 तक अमरिकियों के लिए करीब दो हजार नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें: इंफोसिस 10,000 अमेरिकियों को देगी जॉब, यूएस में टेक हब भी बनेंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें