आईफोन के भारतीय दीवानों के लिए खुशखबरी है. iPhone 8 और 8 प्लस हिंदी डिक्टेशन को भी सपोर्ट करेगा यानी हिंदी भाषा में बोले गए शब्दों को भी ये नया आईफोन पहचान सकेगा. आईफोन के डिजिटल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर (Siri) के लिए ये सुविधा दी जाएगी. एपल के सीईओ टिम कुक ने खुद इस बात की जानकारी दी है. कुक ने कहा:
हम भारत के लिए नया कीबोर्ड लेकर आए हैं, ये 11 स्थानीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा. अब आईफोन में हिंदी डिक्टेशन की भी सुविधा होगी.
बता दें कि कुक का ये वीडियो मैसेज रिलायंस जियो के कॉरपोरेट हेडक्वार्टर पर दिखाया गया जहां देश में आईफोन पर कई तरह के ऑफर्स का शुक्रवार को ऐलान किया गया.
जियो ने इस फोन पर बायबैक स्कीम को भी लॉन्च किया, इसके तहत एक साल बाद हैंडसेट को अपग्रेड कराने पर 70 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा.
ये स्कीम सिर्फ उन लोगों के लिए ही है जो 799 रु. या इससे ऊपर का प्लान खरीदते हैं. वहीं इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो और एपल की पार्टनरशिप से कस्टमर्स को बड़ा फायदा होने जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)