कई बिजनेस को बेहद तेज इंटरनेट स्पीड की जरूरत होती है. लेकिन ज्यादातर मोबाइल ऑपरेटर इस डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इस स्पीड की जरूरत को पूरा करने के लिए कई बिजनेस 5G का सपना देखने लगे हैं.
5G क्या है?
फिलहाल इंटरनेट में सबसे ज्यादा अपडेटेड 4 जी या चौथी जेनरेशन का स्पैक्ट्रम है. इसके अपडेट होने पर 5G लाया जाएगा. 5G से बड़े पैमाने पर स्पीड में अंतर आएगा. इससे डाउनलोडिंग स्पीड करीब 100 गुना ज्यादा हो जाएगी. एचडी फिल्म को ही सेकेंडों में डाउनलोड किया जा सकेगा.
स्मार्टहोम टेक, ड्राइवरलेस कार टेली-मेडीसिन्स जैसे क्षेत्रों में बहुत ज्यादा स्पीड के डाटा की जरूरत होती है. 5G आने के बाद इन सब टेकनिक्स को सहूलियत हो जाएगी.
ब्लूमबर्ग-क्विंट के वीडियो से जानें 5G की खासियतें:
फिलहाल 5G की टेस्टिंग चल रही है. AT&T और वेरीजन ने इसके ट्रायल्स भी लिए हैं. साउथ कोरिया 2018 में विंटर ओलंपिक में 5G का इस्तेमाल करना चाहता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुनियाभर की मोबाइल कंपनियां 2020 से 5G का इस्तेमाल शुरू कर देंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)