ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में वॉट्सऐप के जरिए की गई श‍िकायत पर FIR दर्ज

वॉट्सएेप मेसेज करने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

सोशल साइट्स पर वक्त बिताने को अगर आप वक्त की बर्बादी समझते हैं, तो जरा ठहरिए, आप गलत हैं. वॉट्सएेप और फेसबुक काफी काम की चीजें हैं.

हम बताते हैं कैसे?

कानपुर में एक टीचर ने वॉट्सएेप के जरिए एफआईआर दर्ज कराई है. यह पहला मामला है, जब वॉट्सएेप पर शिकायत के बाद ई-एफआईआर दर्ज की गई है.

यूपी की लोकल पुलिस को वॉट्सएेप मेसेज करने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

आपकी कोई भी चीज चोरी होने पर आप ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको ई-एफआईआर मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.

दरअसल, कानपुर के जूनियर हाईस्कूल के टीचर अरुण कुमार की बाइक 3 नवंबर को उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी.

कंट्रोल रूम को इन्‍फाॅर्म करने के बाद पुलिसकर्मी आए और खानापूर्ति कर लौट गए. थाना पुलिस ने बस, आॅटो, साइकिल स्टैंड पर बाइक खोजने की नसीहत दे अपना पल्ला झाड़ लिया.

दो-तीन दिन की भागदौड़ के बाद आजिज आकर टीचर ने मेसेज किया और जानकारी मांगे जाने के बाद उनकी शिकायत पर कार्रवाई का आदेश दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×