अब तक आपने महसूस कर लिया होगा कि ये इंटरनेट का जमाना है. लेकिन इंटरनेट एक इंसान के लिए कितना जरूरी हो गया है ये जानकर आप चौंक जाएंगे.
हाल ही में एक स्टडी से ये सामने आया है कि इंसान की जिंदगी में खाना खाने के बाद सबसे जरूरी चीज WiFi हो गई है. वाई-फाई ने जरुरत के मामले में स्मार्टफोन, टीवी और सेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है.
किसकी है ये रिपोर्ट?
यह स्टडी इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन और लिंकसीज कंपनी ने की है. उनके शोध के अनुसार सिर्फ खाना ही लोगों की दैनिक जरुरत में शामिल नहीं है बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में वाई-फाई दूसरे नंबर पर आता है. लिंकसीज एक राउटर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी है.
शराब और सेक्स से भी जरुरी WiFi!
स्टडी में यह बात निकल कर आई है कि लोग 30% खाना, 18% वाई-फाई कनेक्शन, 10% स्मार्टफोन और सिर्फ 8% सेक्स को अपने जीवन की जरुरतों में हिस्सा दे रहे हैं. जबकि छुट्टियों, गेम्स और बातचीत की जगह उनकी जिंदगी में सिर्फ 6% हैं.
एक अच्छी बात इस स्टडी में निकलकर आई कि लोगों के जीवन में शराब की जरुरत सबसे कम है. 4% के साथ यह सबसे निचले पायदान पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)