ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ऐप की मदद से अब बिग बी की आवाज में बोल सकेंगे आप...

एक ऐप की मदद से आप अमिताभ बच्‍चन या किसी दूसरे स्‍टार की आवाज में बोल सकेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोचिए, अगर डायलॉग आपका हो, आवाज मेगास्टार अमिताभ बच्चन की हो, जो यह सब आपके सेल्फी वीडियो में नजर आए...अब इस ख्‍वाब को आप हकीकत बना सकते हैं.

दरअसल ‘येडब’ नाम के एक ऐप ने इसे हकीकत बनाया है. ये संभवत: दुनिया का पहला ऐसा ऐप है, जहां फिल्मी स्टार आपके डायलॉग को आवाज दे रहे हैं.

एक्सक्लूसिव लाइब्रेरी में सबकुछ मौजूद

येडब में 50 से ज्यादा मूड्स और सिचुएशंस की एक्सक्लूसिव लाइब्रेरी है, जिसमें 1,000 से ज्यादा ताजा डायलॉग्‍ हैं. विंटर स्पेशल, कॉलेज लाइफ फन, फेसबुक ट्रेंडिंग, ट्रेंडिंग स्यापा, स्टॉप टेरेरिज्म आदि पर हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, हरियाणवी, तेलुगू, राजस्थानी, मलयालम, भोजपुरी, तमिल, गुजराती, मराठी में संवाद हैं.

इन सितारों की आवाज में डब करा सकते हैं आवाज

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, सनी देओल, धर्मेंद्र, अजय देवगन, परेश रावल, इरफान, अक्षय, शत्रुघ्न सिन्हा, राजकुमार, अमरीश पुरी, कंगना, सनी लियोन, दया भाभी, अंगुरी भाभी समेत 47 सितारों की आवाज में यूजर अपने डायलॉग डब करा सकते हैं.

येडब के सीईओ अंकुश शर्मा के मुताबिक,

हम येडब में यूजर्स को कुछ नया करने और उनकी रचनात्मकता को बाहर लाने का मौका दे रहे हैं. यूजर लाइब्रेरी या अपने डब कराए डायलॉग पर सेल्फी वीडियो बनाकर फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप समेत सभी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकता है. 
अंकुश शर्मा, येडब के सीईओ
आगे की योजनाओं पर अंकुश कहते हैं कि हमारी येडब को फ्रेंच, चीनी, जापानी समेत कई विदेशी भाषाओं में लाने की योजना है. येडब गूगल प्लेस्टोर और एप्पल आईओएस पर फ्री में उपलब्ध है और यूजर के डायलॉग को चंद मिनटों में डब कर देता है.

---इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×