ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple के WWDC 2021 कॉन्फ्रेंस में हो सकती ये घोषणाएं, देखें डिटेल

WWDC 202: Apple का यें इवेंट Apple के YouTube चैनल और उसकी वेबसाइट पर 10:30 PM IST पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Apple 7 जून को वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2021 (WWDC) करने जा रहा है. Apple अपने इस इवेंट में Apple के iOS 15, iPadOS 15, macOS 12 की घोषणा कर सकता है. इस इवेंट Apple कुछ नए हार्डवेयर की घोषणा भी कर सकता है, जिसमें फिर से डिजाइन किया हुआ मैकबुक प्रो शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में हम आपको Apple WWDC 2021 के इवेंट से पहले रिपोर्टस के आधार पर अपडेट दे रहे है. Apple का यें इवेंट Apple के YouTube चैनल और उसकी वेबसाइट पर 10:30 PM IST पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.

iOS 15 and iPadOS 15

रिपोर्ट्स के अनुसार iPadOS 15 अपने ऐप्स को यूजर फ्रेंडली बनाएगा. इसके अलावा Apple होम स्क्रीन को आकर्षक बाएगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी एक बेहतर मल्टीटास्किंग सिस्टम की भी योजना बना रही है ताकि एक ही समय में कई ऐप को संचालित करना आसान हो सके.

मार्क गुरमन ने आईफोन और आईपैड के लिए सिस्टम-वाइड स्टेटस की शुरूआत पर अपनी पिछली रिपोर्ट को पीछे छोड़ दिया. उनका दावा है कि आगामी iPadOS और iOS 15 फीचर यूजर्स को एक स्टेटस सेट करने की अनुमति देगा, जिसके आधार पर उनके नोटिफिकेशन को हैंडल किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐपल द्वारा ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी फीचर में भी कुछ सुधार किए जाने की संभावना है. कंपनी के बारे में कहा जाता है कि वह एक नया नियंत्रण कक्ष पेश करती है जो उपयोगकर्ता के डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए प्रत्येक थर्ड पार्टी ऐप द्वारा एकत्र किए जा रहे डेटा पर गहराई से विवरण प्रदान करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple's MacOS 12

मैक के लिए अगले सॉफ्टवेयर को लेकर जानकारी बहुत कम है. कुछ रिपोर्टस ने अफवाहों के आधार पर macOS 12 नामों में मैमथ, मोंटेरे और स्काईलाइन को शामिल किया हैं. MacRumors के अनुसार, कंपनी पहले ही इन नामों को ट्रेडमार्क कर चुकी है. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि macOS 12 अपडेट को इन नामों में से कोई एक मिलेगा.

watchOS 8, tvOS 15

ऐप्पल वॉच के लिए ऐप्पल का नया वॉचओएस 8 अपडेट कुछ नए डिजाइन व फिटनेस से संबंधित सुविधाओं के साथ पेश किये जाने की संभावना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल हेल्थ ऐप में एक नया फूड ट्रैकिंग फीचर देने की योजना बना रहा है. हालांकि अभी इसकी डिटेल उपलब्ध नहीं है. WWDC 2021 में TVOS 15 की भी घोषणा होने की संभावना है. फिलहाल टीवी के लिए आगामी Apple सॉफ़्टवेयर अपडेट के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

New 2021 MacBook Pro

Wedbush एनलिस्ट डैनियल इवेस ने दावा किया कि नया मैकबुक प्रो WWDC 2021 में लॉन्च होगा. इससे पहले भी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आने वाले प्रो मैकबुक मॉडल 14-इंच और 16-इंच डिस्प्ले साइज में आएगा. इन दोनों वेरिएंट्स के M1 चिप के ज्यादा पावरफुल वर्जन या M2 चिप के साथ आने की उम्मीद है.

ब्लूमबर्ग ने हाल ही में दावा किया था कि ऐप्पल दो वेरिएंट को अलग-अलग चिप्स कोडनेम जेड सी-चॉप और जेड सी-डाई के साथ लॉन्च करेगी. नए मैकबुक प्रो मॉडल में ज्यादा पोर्ट होंगे. मैकबुक प्रो के दाई ओर एक एचडीएमआई पोर्ट और एक एसडी कार्ड रीडर स्लॉट होगा. तीन यूएसबी सी-टाइप पोर्ट होंगे दो सी-टाइप पोर्ट बाएं और होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×