ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई प्राइवेसी पॉलिसी पर सवालों के बीच WhatsApp ने दी सफाई

कंपनी ने कहा कि वॉट्सऐप इस बात के लॉग्स नहीं रखता कि कौन मैसेजिंग और कॉलिंग कर रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वॉट्सऐप ने मंगलवार को अपने हालिया प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट पर सफाई दी है. उसने कहा है कि नया बदलाव किसी भी तरह से किसी को भेजे गए मैसेज की प्राइवेसी को प्रभावित नहीं करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा है कि वो “अफवाहों से निपटना” चाहता है, और यह दोहराता है कि वो “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आपके प्राइवेट मैसेज की सुरक्षा जारी रखेगा.’’ उसने कहा है कि वो न आपके निजी संदेशों को देख सकता है और न ही आपकी कॉल्स को सुन सकता है.

वॉट्सऐप ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उसकी मूल कंपनी फेसबुक भी यूजर्स के मैसेज नहीं पढ़ सकती और न ही उनके कॉल सुन सकती है.

इसके अलावा उसने कहा है

  • वॉट्सऐप इस बात के लॉग्स नहीं रखता कि कौन मैसेजिंग और कॉलिंग कर रहा है
  • वॉट्सऐप फेसबुक के साथ आपके कॉन्टैक्ट शेयर नहीं करता
  • न तो वॉट्सऐप और न ही फेसबुक आपकी शेयर्ड लोकशन देख सकता है
  • वॉट्सऐप ग्रुप्स प्राइवेट हैं
  • आप अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं
0

वॉट्सऐप की यह सफाई ऐसे वक्त में सामने आई है जब उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कंपनी की आलोचना हो रही है. बता दें कि वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×