Xiaomi 11T Pro launch date: चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro 5G भारत में 19 जनवरी को लॉन्च करेगा. कंपनी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से Xiaomi 11T Pro का टीजर जारी किया है.
इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर जारी की है. इस डिवाइस को पिछले साल यूरोप में पेश किया गया था.
Xiaomi 11T Pro: संभावित कीमत
Xiaomi 11T Pro की कीमत यूरोप में 649 यूरो यानी लगभग 54,599 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत बेस मॉडल के लिए है जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है.
टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 749 यूरो यानी लगभग 62,900 रुपये है.
Xiaomi 11T Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है.
इसके साथ Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है.
Xiaomi 11T Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस व एक टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
Xiaomi 11T Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W HyperCharge सपोर्ट करती है.
डिवाइस में HDR10+, Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट है.
इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं जिन्हें हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया है.
यह डिवाइस 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, NFC, IR ब्लास्टर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)