ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्क जकरबर्ग के बारे में ये 10 अनोखी बातें जानते हैं आप?

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग आज 34 साल के हो गए हैं. दुनिया भर के युवाओं के लिए जकरबर्ग एक मिसाल हैं क्योंकि सिर्फ 23 साल की उम्र में ही वो अरबपति बन गए थे. सोशल मीडिया कम्यूनिकेशन के फील्ड में फेसबुक के जरिए मार्क जकरबर्ग ने एक क्रांति लाई और आज की तारीख में उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 210 करोड़ लोग यूज करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जकरबर्ग के पास फिलहाल 34.8 बिलियन की संपत्ति है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

1. मार्क को बचपन से ही कंप्यूटर से काफी लगाव था. उनके पिता ने उन्हें C++ नाम की किताब गिफ्ट की तो उसके बाद प्रोग्रामिंग डेवलपमेंट में उनकी रुचि और ज्यादा बढ़ी. शुरू से ही साइंस और टेक्नॉलिजी में तेज जकरबर्ग ने जुकनेट नाम का एक ऐसा बेसिक मैसेजिंग प्रोग्राम बनाया था जिसका इस्‍तेमाल उनके पिता अपने डेंटल ऑफिस में करते थे. इस प्रोग्राम के जरिए उनकी रिसेपशनिस्ट उन्हें अगले मरीज के बारे में नोटीफाई करके इंफॉर्म करती थी.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

2. हाई स्कूल में पढ़ते हुए भी मार्क जकरबर्ग ने घर के पास के मर्सी कॉलेज में कंप्यूटर ग्रैजुएट की क्लास ली. उनके माता-पिता ने उनके लिए एक कंप्यूटर टीचर भी रखा लेकिन उस टीचर ने जल्द ही माना कि इस बच्चे से आगे निकलना बहुत मुश्किल है और उन्होंने उसे जीनियस कहा. जब मार्क हाई स्कूल भी पार नहीं कर पाए थे तो तभी माइक्रोसॉफ्ट और एओएल जैसी कंपनियों ने उन्हें जॉब ऑफर किया लेकिन मार्क ने मना कर दिया.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

3. 17 साल की उम्र में मार्क जकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सिनेप्स मीडिया प्लेयर बनाया जो यूजर की पसंद के गानों को स्टोर कर लेता था.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

4. फेसबुक से पहले उन्होंने फेसमैश नाम से एक वेबसाइट बनाई थी. इस साइट में स्कूल के दो स्टूडेंट्स की फोटो की एक साथ तुलना की जा सकती और यह तय किया जा सकता था कि कौन ज्यादा हॉट है. इस वेबसाइट से स्कूल में काफी विवाद हो गया. स्टूडेंट्स का मानना था कि इस तरह फोटो अपलोड करना उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करने के बराबर है. लेकिन मार्क ने उस वेबसाइट के यूजर्स की संख्या करीब 10 लाख तक पहुंचा दी.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

5. 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रहते हुए जकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर द फेसबुक नाम से एक ऐसी साइट बनाई थी जिस पर यूजर अपना प्रोफाइल बनाकर फोटो अपलोड कर सकते थे. इसके बाद जकरबर्ग ने कॉलेज छोड़ दिया और अपना पूरा समय फेसबुक को देने लगे. फेसबुक की कामयाबी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2004 के आखिर तक तरह फेसबुक के 1 मिलियन यूजर्स हो गए.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

6. 2005 में वेंचर कैपिटल एक्सेल पार्टनर ने 12.7 मिलियन डॉलर फेसबुक नेटवर्क में निवेश किए. दिसंबर 2005 तक इस साइट की मेंबरशिप 5.5 मिलियन यूजर्स हो गई.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

7. इस बीच फेसबुक के लिए उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. एक बार तो हार्वर्ड कनेक्शन के क्रिएटर्स ने उन पर आरोप लगाया कि जकरबर्ग ने उनका आइडिया चुराया है. इस वजह से मार्क को उन्हें नुकसान की भरपाई करनी पड़ी.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

8. 2010 में अमेरिका में मार्क जकरबर्ग की लाइफ पर आधारित फिल्म 'द सोशल नेटवर्क' भी रिलीज हो चुकी है. टाइम मैग्जीन ने 2010 में उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर और फोर्ब्स ने उन्‍हें दुनिया के सबसे श्‍ाक्तिशाली लोगों की लिस्‍ट में 35वीं रैंक दी.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

9. 2013 में फेसबुक ने फॉर्च्यून की लिस्ट में जगाह बनाई और जकरबर्ग इस लिस्ट में 28 साल के सबसे कम उम्र के सीइओ थे.

Facebook के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था

10. साल 2018 में फेसबुक पर यूजर्स का डेटा ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका को बेचने का आरोप लगा. मामला काफी गंभीर था, ऐसे में जकरबर्ग ने सभी के सामने आकर माफी मांगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×