ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपकी एक गलती से कूड़ा बनकर रह जाएगा आईफोन!

अगर आपने कई महीनों तक अपनी पॉकेटमनी बचाकर आईफोन खरीदा है तो आप ये खबर जरूर पढ़ें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आपका आईफोन खतरे में है.

इंटरनेट पर कई फोरम हैं जहां दावा किया जा रहा है कि आईफोन का डेट बदलकर एक जनवरी, 1970 सेट करने से आईफोन पर ‘रेट्रो ऐपल डिजाइन’ दिखने लगता है. ये दावा फर्जी है. ऐपल ने अपने यूजर्स को इस तरह के प्रयोगों से दूर रहने को कहा है.

आईफोन की डेट पीछे करने से डिस्प्ले लुक तो नहीं बदलेगा, लेकिन आपका फोन खराब जरूर हो जाएगा. इतना खराब की शायद फिर कभी ठीक से चले ही नहीं.

इन डिवाइसों को है इस बग से खतरा: आईफोन 5s, 6, 6 प्लस, 6s और 6s प्लस, आईपैड एयर 2, आईपैड मिनी 3 और 4. ऐसी कोई भी आईफोन डिवाइस जो 64-बिट के प्रोसेसर पर चलता है, खतरे में है.

डेट बदलने से क्या होगा?

अगर आपने अपने आईफोन का डेट बदला तो ये फोन ऑन करने के दौरान अटक जाएगा. इस बीच अगर बैटरी खत्म हो गई तो समझो फोन गया. ये दोबारा ऑन नहीं होगा.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट डाले जा रहे हैं जो यूजर्स को डेट-टेस्ट करने के लिए उकसा रहे हैं. इनसे बचने में ही आपके फोन की भलाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

ऐपल के ऑफीशियल फोरम पर यूजर्स ने कई सवाल डाले हैं. इस बग से प्रभावित होने के बाद क्या करना चाहिए, इस बारे में यहां लिखा गया है.

कंपनी ने कहा है कि अगले सॉफ्टवेयर अपग्रेड में इस बग का इलाज डाल दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×