ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये ऐप बदल देगा नेत्रहीनों की जिंदगी, कई चीजों को पहचानना होगा आसान

इस ऐप के जरिए 4000-5000 चीजों को पहचाना जा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अॉस्ट्रेलिया में एक ऐसा एेप डिजाइन किया गया, जिसके जरिए लाखों नेत्रहीन लोगों की जिंदगी आसान हो सकती है. इस ऐप के उपयोग से नेत्रहीन करीब 4000 से 5000 चीजों को पहचान सकते हैं.

इस ऐप में इनपुट के लिए एक चश्मे का उपयोग किया जाता है, जो मोबाइल के साथ जुड़कर नेत्रहीन लोगों को दुनिया देखने का एक जरिया बन सकती है. इसको डिजाइन किया है अल्बर्टो रिजोली और मारिटा चेंग ने. इस ऐप के बारे में टेड एक्स के एक कार्यक्रम में बताया गया है.

इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए देखें वीडियो:

कैसे काम करता है ऐप

ऐप के उपयोग के लिए दो चीजें जरूरी हैं.

  • मोबाइल और नेत्रहीन व्यक्ति के कानों को जोड़ने वाला एक ईयरफोन.
  • ऐसा चश्मा, जो मोबाइल से किसी तकनीक (मसलन ब्लूटूथ) के जरिए जुड़ा होगा.

विशेष चश्मा ऐप के लिए इनपुट का काम करेगा. यह सामने आने वाली चीजो के संकेत बनाकर मोबाइल ऐप तक पहुंचाएगा. ऐप वस्तु को पहचान कर उसका नाम बताएगा, जो ईयर फोन के जरिए नेत्रहीन व्यक्ति तक पहुंच जाएगा. इस तरह नेत्रहीन व्यक्ति चीजों को पहचान सकेगा.

हालांकि ऐप कितने समय में बाजार में आसानी से उपलब्ध होगा, अभी इस बारे में कुछ भी साफ नहीं किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×