ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें क्यों

Whatsapp ने कुछ पुराने आइफोन और एंड्रॉयड फोन पर काम करना बंद कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यह खबर ऐसे तमाम लोगों को परेशान कर सकती है, जो Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस सोशल मैसेजिंग ऐप ने कुछ पुराने आइफोन और एंड्रॉयड फोन पर काम करना बंद कर दिया है.

ऐसे में अगर आपको Whatsapp की सर्विस लेनी है तो इसके लिए आप नया फोन ले सकते हैं या अपने फोन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड कर सकते हैं. कंपनी ने यह कदम नए फीचर्स को जोड़ने और सिक्योरिटी करणों के लिए उठाया है.

इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलेगा Whatsapp

स्नैपशॉट
  • एंड्रॉयड: जिन फोन में एंड्रॉयड 2.1 और 2.2 का इस्तेमाल किया गया है, उनमें नहीं चलेगा.
  • विंडोज: विंडोज 7 में भी ऐप काम काम नहीं करेगी.
  • आईओएस: आईफोन 3gs/IOS6 पर भी Whatsapp बंद रहेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने पिछले महीने ही Whatsapp बंद करने की बात कहते हुए कहा थी और इसके प्रवक्ता ने कहा था,

मैं ये बात समझता हूं कि Whatsapp हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन भविष्य के लिए हमें अपने ऐप में जिस तरह के फीचर जोड़ने हैं, वह इन क्षमता फोनों में नहीं है.

कंपनी ने ब्लैकबेरी के सभी मॉडल और नोकिया के कुछ मॉडल के लिए भी सपोर्ट बंद करने की बात कही थी, लेकिन इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया. Whatsapp ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया S40 और नोकिया S60 पर 30 जून, 2017 तक चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें