ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या WhatsApp चोरी छिपे पढ़ रहा है हमारे मैसेज? 

व्हाट्सऐप के एन्क्रिप्शन में एक सिक्यॉरिटी ‘की’ होता है, जिसे चेंज कर कोई भी किसी के मैसेज की जासूसी कर सकता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहां अभी तक दुनिया की सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन की वजह से सबसे सेफ माना जा रहा था, वहीं अब इसपर उंगलियां उठने लगी हैं. खबर है कि व्हाट्सऐप पर शेयर किये जाने वाले मैसेजेस को चोरी-छिपे पढ़ा जा रहा है और इसके जरिए यूजर्स की एक्टिविटी पर भी नजर रखी जा रही है.

‘द गार्डियन’ के मुताबिक, एक सिक्यॉरिटी रिसर्चर ने अपने रिसर्च में यह दावा किया है कि इस ऐप के एनक्रिप्शन में एक सिक्यॉरिटी 'की' होता है, जिसे चेंज कर कोई भी किसी के मैसेज की जासूसी कर सकता है. हालांकि फेसबुक, जिसने 2014 में व्हाट्सऐप का अधिग्रहण कर लिया था, उसने इस बात से साफ इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन?

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि वॉट्सऐप से भेजा गया मैसेज केवल सेंडर और रिसीवर के द्वारा ही पढ़ा जा सकता है. लेकिन सिक्यॉरिटी रिसर्चर के मुताबिक, रिसर्चर ने व्हाट्सऐप में एक 'बैकडोर की' खोज निकाला है.

व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लागू करने के लिए सिग्नल प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है और इस प्रोटोकॉल में ‘यूनिक सिक्यॉरिटी की’ का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अगर इस ‘की’ का सेटिंग चेंज कर दिया जाए तो ऐप पर शेयर किए गए मैसेज को कोई और भी पढ़ सकता है.

व्हाट्सऐप एन्क्रिप्शन के इस लूपहोल को पकड़ने वाले सिक्योरिटी रिसर्चर टोबियास बोएलटर का कहना है, “अगर कोई भी सरकारी एजेंसी, व्हाट्सऐप से किसी यूजर का चैट रिकॉर्ड मांगती है तो व्हाट्सऐप आसानी से 'सिक्योरिटी की' चेंज कर चैट रिकॉर्ड दे सकती है.

फेसबुक ने दी सफाई

फेसबुक ने अपने सफाई में कहा-

  • व्हाट्सऐप किसी भी सरकारी एजेंसी को 'बैकडोर' जानकारी नहीं देता है और किसी भी सरकार से लड़ने के लिए तैयार है जो कि बैकडोर बनाने की बात करेगी.
  • व्हाट्सऐप ने पिछले साल ही सभी कम्युनिकेशन के लिए एंड-टू-एंड एन्‍क्रिप्‍शन की सुविधा दी थी. एन्‍क्रिप्‍शन फीचर ‘यूनिक सिक्‍योरिटी कीज’ पर काम करता है.
  • ये कीज व्हाट्सऐप यूजर्स के बीच यह कन्फर्म करती है कि उनका मैसेज सुरक्षित है और इसे हैक नहीं किया जा सकता है.

व्हाट्सऐप का यह भी कहना है कि एक अरब से ज्यादा यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि व्हाट्सऐप आसान, विश्वसनीय और सुरक्षित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×