ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio यूजर्स की संख्या 7 करोड़ पार, 10 करोड़ का है लक्ष्य

कंपनी की डेटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं 31 मार्च 2017 तक फ्री है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुकेश अंबानी की नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम के ग्राहकों की संख्या चार महीने में ही 7.24 करोड़ को पार कर गई है. हालांकि कॉल कनेक्वटिविटी की परेशानी का मुद्दा अब भी बरकरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमें हर दिन लाखों नए ग्राहक मिल रहे हैं और 31 दिसंबर तक हमारे ग्राहकों की संख्या 7.24 करोड़ के पार हो गई है.
अंशुमान ठाकुर, रिलायंस जियो के रणनीतिक और आयोजना प्रमुख

10 करोड़ ग्राहकों का है लक्ष्य

कंपनी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सेवा की औपचारिक शुरुआत की थी. उस समय रिलांयस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा था, जो अब पूरा होता नजर आ रहा है.

31 मार्च तक फ्री है जियो की सर्विस

कंपनी की डेटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं 31 मार्च 2017 तक फ्री है. इससे पहले कंपनी की ये फ्री सेवाएं 31 दिसंबर तक ही थीं, लेकिन बाद में हैप्पी न्यू ईयर वेलकम ऑफर के तहत इसे आगे बढ़ा दिया गया.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो की फ्री सर्विस आगे भी बढ़ सकती है, क्योंकि कंपनी ने अभी यह भी साफ नहीं किया है कि वह अपनी सेवाओं पर कब से चार्ज लगाना शुरू करेगी.

कनेक्टिविटी में सुधार जारी

ठाकुर ने कहा कि कंपनी अपनी कनेक्टिविटी सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन कई जगह इंटरकनेक्टिविटी का मुद्दा अभी है.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि जियो से एयरटेल नेटवर्क पर की जाने वाली फोन कॉल में ‘कॉल विफलता की दर' 175 कॉल प्रति हजार है. नियमों के हिसाब से हजार कॉल में से पांच से अधिक कॉल विफल नहीं होनी चाहिए.

यही भी पढ़ें.

जियो का एक और धमाल, ला रहा है 1500 रु से भी कम कीमत पर 4G फोन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×