ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस Jio: 31 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी फ्री सर्विसेज?

रिलायंस जियो जल्द ला रहा है खास ऐप जिससे 45 सेकेंड में ट्रांसफर होगा 1 जीबी डेटा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत 31 मार्च तक जियो यूजर्स फ्री इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, रिलायंस 31 मार्च के बाद एक ऐसा प्लान लेकर आने वाली है जिसमें वॉयस कॉलिंग पूरी तरह फ्री होगी. हालांकि, 4G इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 100 रुपये प्रति खर्च करने पड़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा है जियो का नया ऑफर

जियो से जुड़े सूत्रों और विश्लेषकों के मुताबिक, जियो 31 मार्च के बाद एक ऐसा प्लान लाने पर विचार कर रही है जिसमें यूजर्स को डेटा के लिए 100 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन इस प्लान में वॉयस कॉलिंग पूरी तरह फ्री होगी.

इसका कारण ये है कि जियो देखना चाहती है कि फ्री प्लान खत्म होने के बाद भी स्मार्टफोन यूजर्स टिकते हैं या नहीं.

0

जियो लाएगा नए फीचर्स

रिलायंस जियो के प्लांस पर नजर डालें तो जियो आने वाले समय में 1500 रुपये का VoLTE फीचर फोन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स से जुड़ी डिवाइसें ला सकती है. रिलायंस जियो लोगों को डिजिटल आधार पर कनेक्ट करने की तैयारी कर रहा है. जियो के अधिकारियों के मुताबिक, रिलायंस जियो जल्द ही SwitchNWalk नामक डिवाइस के साथ आ रही है. इस डिवाइस की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स दो फोनों के बीच 1 जीबी डेटा को 45 सैकेंड में ट्रांसफर कर सकते हैं. ये आईओएस और एंड्रॉयड फोनों पर काम करती है. इसके साथ ही जियो कार कनेक्ट नाम की एक ऐप लेकर आने वाली है. इस ऐप की मदद से कार में जियो डोंगल लगाकर आप अपने स्मार्टफोन से कार को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें स्मार्टफोन से कार को स्टार्ट करने, एसी शुरु करने और कार के फ्यूल जैसी जानकारियों को पाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या जियो के लिए आसान होगा फ्री सर्विसेज देना?

ट्राई ने अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी से जियो के संबंध में एक सवाल किया है. ट्राई ने रोहतगी से पूछा है कि क्या जियो के फ्री ऑफर को प्रीडेटरी यानी अन्य कंपनियों को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं माना जाना चाहिए. जियो यूजर्स की संख्या 7 करोड़ को पार कर गई है और जियो का लक्ष्य 10 करोड़ यूजर्स को पाने का है.

ऐसे में 31 मार्च को जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने पर देखा जाएगा कि जियो के फ्री ऑफर प्रीडेटरी हैं या नहीं. इसके साथ ही अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी ट्राई में जियो के खिलाफ मोर्चा खोल रही हैं. ऐसे में 31 मार्च के बाद ही पता चलेगा कि जियो अपने फ्री ऑफर्स को जारी रखने में सफल होगी या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×