ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरानी वाली से कितनी अलग है नई होंडा सिटी, जानिये यहां

भारत में नई सिटी को अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय कार बाजार में होंडा सिटी अपने सेगमेंट की कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. अच्छे कंफर्ट और परफॉर्मेंस की बदौलत यह सबसे ज्यादा मशहूर हुई. मौजूदा सिटी सेडान को साल 2014 में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है.

नई सिटी को हाल ही में थाईलैंड में पेश किया गया है, भारत में नई सिटी को अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा नए फीचर भी शामिल किए गए हैं. यहां हम जानेंगे कि नई सिटी, पुरानी सिटी से कितनी अलग है...

आगे का डिजायन

भारत में नई सिटी को अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
(फोटो: कार देखो)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसलिफ्ट सिटी के अगले हिस्से पर सबसे ज्यादा काम हुआ है, यह पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक दिखती है. इसकी फ्रंट ग्रिल पहले के मुकाबले कम चौड़ी है, इस वजह से यह ज्यादा शार्प लगती है. फॉग लैंप्स सेक्शन को पहले से छोटा रखा गया है. अगले बम्पर में भी बदलाव हुए हैं. नई सिटी के हैडलैंप यूनिट में भी बदलाव हुए हैं, इसमें नए एलईडी हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं.

साइड का डिजायन

भारत में नई सिटी को अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
(फोटो: कार देखो)

साइड वाला डिजायन लगभग मौजूदा सिटी सेडान जैसा ही है, यहां बदलाव केवल व्हील में हुआ है. नई सिटी में 16 इंच के नए डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं.

पीछे का डिजायन

भारत में नई सिटी को अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
(फोटो: कार देखो)

नई सिटी सेडान के पिछले हिस्से में भी कुछ बदलाव हुए हैं. पिछले बंपर के डिजायन को थोड़ा बदला गया है, यह पहले से ज्यादा प्रभावित करने वाला है. इस में ब्लैक कलर का हनीकॉम्ब पैनल दिया गया है. थाईलैंड में नई सिटी में पुराने डिजायन वाले टेललैंप्स दिए गए हैं. संभावना है कि भारत आने वाली नई सिटी में क्लीयर-लैंस लैंप्स और रियर स्पॉइलर, स्टॉप लाइट के साथ आ सकता है.

केबिन

भारत में नई सिटी को अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
(फोटो: कार देखो)

अब आते हैं केबिन की तरफ... ज्यादातर मामलों में यह पुराने मॉडल जैसी ही है, लेकिन कुछ नए बदलाव यहां भी हुए हैं. इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है.

केबिन में एलईडी मैप और इंटीरियर लाइटें भी दी गई हैं. सुरक्षा के लिए इसमें साइड और कर्टन एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (वीएसए) और मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं.

इंजन

इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. पहले की तरह 1.5 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल और आई-डीटेक डीजल इंजन आएगा. पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का आॅप्शन रखा गया है, जबकि डीजल वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

0

(CarDekho.com इंडिया की बड़ी ऑटोमोबाइल पोर्टल है और गिरनारसोफ्ट का हिस्सा है. यह साइट देश में लॉन्च होने वाली गाड़ियों का विस्तृत विश्लेषण, तुलनात्मक अध्यन ,उनकी समीक्षा मुहैया कराती है. ये आर्टिकल कार देखो के साथ साझेदारी में पब्लिश किया गया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×