ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऊंचे दाम और टफ मुकाबले से कम हुई गूगल पिक्सल की सेल

32 जीबी स्टोरेज वाले गूगल पिक्सल की कीमत 57,000 रुपये, वहीं 128 जीबी वाले की कीमत 66,000 रुपये है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गूगल ने जब अपना स्मार्टफोन गूगल पिक्सल मार्केट में लॉन्च किया था, तब कहा जा रहा था कि यह एपल iphone 7 को सीधा टक्कर देगा. लेकिन गूगल पिक्सल अब भारत में कामयाब होता नहीं दिख रहा है.

'द इकोनॉमिक टाइम्स' के मुताबिक, रिटेलर और एनालिस्ट्स का मानना है कि भारतीय बाजार में पिक्सल की सेल बहुत कम हुई है. गूगल ने पिक्सल को साल 2016 के अक्टूबर में लॉन्च किया था.

ऊंचे दाम से सेल में गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेलर्स और इंडस्ट्री के जानकारों ने बताया कि गूगल पिक्सल के ज्यादा महंगे होने की वजह से इसकी बिक्री में गिरावट आई है.

32 जीबी स्टोरेज वाले गूगल पिक्सल की कीमत 57,000 रुपये, 128 जीबी वाले की 66,000 रुपये और पिक्सल XL 128 जीबी की कीमत 76,000 रुपये है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं सुपर प्रीमियम कैटेगरी में एपल और सैमसंग गैलेक्सी के वैरिएंट्स पहले से ही मौजूद हैं, जिस वजह से पिक्सल की बिक्री रफ्तार नहीं पकड़ सकी.

एपल और सैमसंग से है कड़ा मुकाबला

लॉन्च के बाद अगर शिपमेंट को देखें, तो गूगल ने लॉन्च की शुरुआती महीनों में गूगल पिक्सल फोन्स की लगभग 30,000 यूनिट भारत भेजी थी. इसके बाद करीब 10,000 यूनिट और भेजी गई. वहीं पिक्सल के लॉन्च के बाद पहले दो महीनों में 40,000 रुपये से अधिक की कैटेगरी में ऐपल और सैमसंग के बाद पिक्सल तीसरे स्थान पर पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद से पिक्सल की बिक्री गिरी है.

सेल में कमी से गूगल का इनकार

सेल में कमी आने की बात पर गूगल ने कहा है कि पिक्सल की बिक्री कंपनी के टारगेट के मुताबिक है.

पिछले कुछ महीनों में, पिक्सल को लेकर हमें कस्टमर्स के बहुत सारे सकारात्मक फीडबैक भी मिले हैं. पिक्सल के गूगल असिस्टेंट, कैमरा और कुल स्पीड को लेकर कस्टमर्स में उत्साह है. सेल्स हमारी उम्मीदों के मुताबिक है.

भारत ही नहीं, ग्लोबल लेवल पर भी सेल में गिरावट

जहां भारतीय बाजार में पिक्सल के बिक्री में कमी की बात सामने आ रही है, वहीं ग्लोबल मार्केट में भी इसकी अच्छी हालत नहीं है. अक्टूबर 2016 में लॉन्च के बाद से दुनियाभर में इसकी लगभग 25 लाख यूनिट बिकी हैं. वहीं एपल के 70 मिलियन फोन्स की बिक्री हुई है. सैमसंग ने भी लगभग 80 मिलियन यूनिट बेचे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें