ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीम हुआ और स्मार्ट: नए फीचर्स के साथ 7 भाषाओं में अब करिए इस्तेमाल

NPCI द्वारा कहा गया था कि जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले महीने ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए भीम ऐप में नए फीचर्स जोड़े गए हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लॉन्च किए गए इस ऐप में कुछ कमियां सामने आ रहीं थीं.

सरकार इन खामियों के ध्यान में रखते हुए इस ऐप का अपडेट वर्जन लाई हैं. जिसमे ऐप में कई नए फीचर्स को ऐड किया गया है.

जानिए नए फीचर्स:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. सात नई भाषाएं

 NPCI द्वारा कहा गया था कि  जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 
फोटो:द कि्ंवट

पहले ये ऐप हिन्दी और इंग्लिश में ही काम करता था अब इस ऐप में 7 और क्षेत्रीय भाषाएं जोड़ी गई है.अब ये ऐप बंगाली, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, उड़िया, तामिल और तेलुगू में भी काम करेगा.

0

2.स्पैम रिपोर्ट फीचर

 NPCI द्वारा कहा गया था कि  जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 
फोटो:द कि्ंवट

इस ऐप में स्पैम रिपोर्ट नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से अनचाही और अनजानी पेमेंट रिक्वेस्ट को ब्लॉक किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.डुअल सिम सपोर्ट

 NPCI द्वारा कहा गया था कि  जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 
फोटो:द कि्ंवट

पहले इस ऐप में सिगंल सिम ऑप्शन था, लेकिन अपडेट वर्जन में आप अपने पसंद के नेटवर्क में भीम ऐप चुन सकते हैं. यह ऐप अब डुअल सिम को सपोर्ट करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.मोबाइल नंबर डिसएबल

 NPCI द्वारा कहा गया था कि  जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 
फोटो:द कि्ंवट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.पासवर्ड रीस्टोर

 NPCI द्वारा कहा गया था कि  जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 
फोटो:द कि्ंवट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.आधार नंबर पर पेमेंट

 NPCI द्वारा कहा गया था कि  जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 
फोटो:द कि्ंवट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.बैंक को बताएं समस्याएं

 NPCI द्वारा कहा गया था कि  जल्द ही भीम iOS के लिए भी लाया जाएगा, लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया है. 
फोटो:द कि्ंवट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×