ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या 3310 हैंडसेट फिर ला पाएगा नोकिया के ‘अच्छे दिन’?

नोकिया 3310 एक बार फिर आ जाए, तो जीवन धन्य हो जाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोकिया के हैंडसेट 3310 के साथ कई लोगों की पुरानी यादें जुड़ी हैं. जिस वक्त यह हैंडसेट मार्केट में आया था. उस मोबाइल मार्केट में नोकिया बेताज बादशाह था. यह नोकिया का सबसे अपडेटेड वर्जन था. अब खबरें हैं कि कंपनी इस फोन को फिर से लॉन्च कर सकती है.

HMD नाम की कंपनी, नोकिया को ऐसा ही दूसरा एक मौका फिर दे रही है. वह नोकिया 3310 को नया रूप देकर एक बार दोबारा बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने भविष्य में अपने लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट में नोकिया 3310 का नाम भी रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोकिया के इस नए हेैंडसेट का प्रारूप बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में इस महीने के आखिरी पेश किया जा सकता है. हालांकि अब तक इस बात से पर्दा नहीं उठा है कि यह स्मार्ट फोन होगा या फीचर फोन.

नोकिया 3310 एक बार फिर आ जाए, तो जीवन धन्य हो जाए
क्या नोकिया 3310 दोबारा बाजार में आएगा ? (फोटो: Giphy.com)

लोगों की उम्मीद है कि नोकिया 3310 एक मजबूत फोन हो और ड्यूल सिम सपोर्टर हो, तब जाकर पुराने दिन फिर वापस आ पाएंगे. नोकिया 3310 अपनी लंबी बैट्री के लिए काफी जाना जाता था, लेकिन आज के समय में मोबाइल में 10 दिन की बैट्री चलना कोई चमत्कार नहीं है.

नोकिया 3310 एक बार फिर आ जाए, तो जीवन धन्य हो जाए

नोकिया 3310 साल 2000 में भारत में लॉन्च हुआ था. तब यह फोन सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से एक था. उस समय के हिसाब से फोन में कई खास फीचर थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×