ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio का फ्री डेटा ऑफर खत्म: 1 अप्रैल से 99 रु. में जियो प्राइम

मुकेश अंबानी ने कहा- 1 अप्रैल से नए प्लान में दूसरी कंपनियों से 20% ज्यादा डेटा देंगे. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो यूजर्स 31 मार्च के बाद फ्री इंटरनेट यूज नहीं कर पाएंगे. जियो फाउंडर मुकेश अंबानी ने मंगलवार को जियो के नए प्लान लॉन्च करते हुए ये घोषणा की है.

जियो में नए ऐलान

  1. जियो यूजर्स 99 रुपये देकर जियो प्राइम स्कीम ले सकेंगे.
  2. 1 मार्च से 30 मार्च तक जियो प्राइम के लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं.
  3. 31 मार्च से पहले 99 रुपए वाले प्राइम प्लान लेने वाले यूजर्स को 303 रुपये प्रति माह पर 12 महीनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
  4. जियो सिनेमा, म्यूजिक और दूसरी ऐप फीचर्स मार्च 2018 तक फ्री रहेंगी.
  5. रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल वीडियो नेटवर्क है.
  6. जियो से पहले, भारत दुनिया में मोबाइल धारकों की संख्या के लिहाज से 150वें नंबर पर था लेकिन अब यह दुनिया में सबसे ज्यादा डेटा यूज करने वाला देश बन गया है.
  7. जियो ने औसतन हर सेकेंड में 7 नए ग्राहकों को जोड़ा है.
  8. जियो यूजर्स ने 200 करोड़ वॉइस/डेटा और 100 करोड़ जीबी इंटरनेट यूज किया.
  9. रिलायंस जियो ने 170 दिनों में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 करोड़ के पार हुई जियो के ग्राहकों की संख्या

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और निदेशक मुकेश अंबानी ने जानकारी दी है कि रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है.

जियो को पिछले साल 5 सितंबर को लॉन्च किया गया था और सिर्फ 170 दिनों में हमने 10 करोड़ ग्राहक के आंकड़े को पार कर लिया है. यह उपलब्धि भारत और भारतीयों की है.
मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीज

मुकेश अंबानी ने ये भी कहा कि रिलायंस जियो के शुरू होने से पहले भारत डेटा पेनिट्रेशन के मामले में 150वें स्थान पर था. अब पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा, जियो के ग्राहकों ने 100 करोड़ गीगा बाइट डेटा का उपभोग किया है. मोबाइल डेटा के प्रयोग के मामले में आज भारत दुनिया में नंबर एक पर है.

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के 100 दिन: क्या इशारा कर रहे हैं इकोनॉमी के इंडिकेटर्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×