ADVERTISEMENTREMOVE AD

आ रही है रिलायंस जियो कैब, देगी ओला, उबर को टक्कर!

खबरों की मानें तो जियो सिम की तरह की जियो कैब यूजर्स को भी मिल सकते हैं धमाकेदार ऑफर्स

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो सिम के फ्री ऑफर्स का तो आप जमकर लुत्फ उठा चुके होंगे. लेकिन अब आप जियो कैब के ऑफर्स का लाभ लेने के लिए भी तैयार हो जाइए. जीहां, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस ला सकती है. खबर है कि रिलायंस जियो अपनी कैब सर्विस 600 कारों के साथ चेन्नई और बैंगलोर से शुरू करेगा. इस सर्विस का नाम 'रिलायंस जियो कैब' हो सकता है.

न्यूज वेबसाइट फैक्टर डेली ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इसे ऐप बेस्ड टैक्सी लॉन्च करने का प्लान अप्रैल में ही था, लेकिन इसे अब कमर्शियल लॉन्च में छह महीने लग सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

600 कारों के साथ चेन्नई से होगी शुरुआत

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो इसके लिए महिंद्रा और ह्यूंडई से कैब के तौर पर अपनी फ्लीट बनाने के लिए बातचीत कर रही है. जियो अपनी कैब सर्विस की शुरुआत 600 कारों के साथ कर सकती है. इसके अलावा जियो अपनी कैब सर्विस की प्राइसिंग और स्ट्रेटजी के लिए कंसल्टिंग फर्म E&Y से भी बातचीत कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि अगर जियो कैब सर्विस लॉन्च हुई तो लोगों को जियो सिम जैसे ऑफर्स मिल सकते हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो अपनी ऐप बेस्ड कैब सर्विस बंगलुरू और चेन्नई से शुरू करेगी. हालांकि इसके तुरंत बाद दिल्ली और मुंबई में भी कदम रख सकती है. इन शहरों के बाद छोटे शहरों जैसे भोपाल और जयपुर में भी इसकी शुरुआत की जा सकती है.

0

हालही में उबर से मिलाया था हाथ

रिलायंस जियो ने हाल ही में ऐप बेस्ट टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर उबर के साथ ई वॉलेट ऐप जियो मनी के लिए हाथ मिलाया था. लेकिन अब ओला और उबर जैसी दिग्गज टैक्सी प्रोवाइडर कंपनियां इस सेक्टर में जियो के कदम रखने की खबर से सकते में हैं. माना जा रहा है कि अगर जियो ऐप बेस्ड कैब सेक्टर में कदम रखती है तो ओला, उबर जैसी कंपनियों को मार्केट में बने रहने के लिए नए ऑफर्स लाने होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×