ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio Prime: शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन, ये रहे आपके काम के प्लान

पहले 99 रुपये देकर प्राइम में रजिस्टर कराइए, फिर जियो के प्लान चुनिए 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस जियो के प्राइम सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. हो सकता है जब आप जियो ऐप पर लॉग-इन कर 99 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेने की कोशिश करें तो ये मैसेज बार-बार सामने आए. कोशिश करते रहिए, सर्वर बिजी होने की वजह से आप रजिस्टर नहीं कर पा रहे हों.

पहले 99 रुपये देकर प्राइम में रजिस्टर कराइए, फिर जियो के प्लान चुनिए 
(फोटो: फोन स्क्रीनशॉट)

पोस्टपेड प्लान

पोस्टपेड प्लान में सबसे सस्ते प्लान 149, 303 और 499 रुपये का है. 149 के प्लान में आपको सिर्फ 2 जीबी डेटा मिलेगा तो वहीं 303 के प्लान में एक दिन में 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है और 499 के प्लान में 2 जीबी डेटा प्रति दिन दिया जा रहा है. वहीं 999 रुपए से लेकर 9,999 रुपये तक के भी प्लान्स है. अच्छी बात ये है कि 303 और 499 के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा है तो वहीं 149 के प्लान में 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग है.

पहले 99 रुपये देकर प्राइम में रजिस्टर कराइए, फिर जियो के प्लान चुनिए 
(फोटो:Relinace Jio)

प्री-पेड प्लान

शुरुआत 11 रुपये से होती है और ये 301 रुपये तक का रिचार्ज है. 11 रुपये में 0.1GB डेटा और 51, 91, 201 और 301 रुपये में1GB, 2GB, 5GB और 10GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही टॉप-अप के ऑप्शन भी हैं.

कुल मिलाकर उपभोक्ताओं के लिए सौदा ठीक है अगर रिलायंस की कनेक्टिविटी और नेटवर्क में 1 अप्रैल से सुधार हो जाए. अभी देश के कई हिस्सों में जियो इंटरनेट और कॉलिंग की समस्या बरकार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×