ADVERTISEMENTREMOVE AD

TATA की पहली स्पोर्ट्स कार, 6 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार

TAMO Racemo के दो वेरिएंट्स होंगे. इन्हें 2018 में लॉन्च किया जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कार के शौकीनों के लिए टाटा ने जेनेवा मोटर शो में अपनी नई कार TAMO Racemo से पर्दा उठा दिया है. ये एक स्पोर्ट्स कार है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि ये 2018 में लॉन्च की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


TAMO Racemo के दो वेरिएंट्स होंगे. इन्हें 2018 में लॉन्च किया जाएगा.
(फोटो: @Tataracemo/Facebook)
स्नैपशॉट
  • TAMO Racemo टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है
  • 6 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है
  • कार में 1.2 रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज इंजन है
  • ये इंजन 150 hp से लेकर 180 hp तक की ताकत जनरेट करेगा
  • इसे फ्लेक्सिबल एडवांस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (AMP) पर बनाया गया है
  • AMP पर तैयार करने से कार का वजन कम होता है और रफ्तार पकड़ने में मदद मिलती है

TAMO Racemo में क्या है खास?

  • 01/03
    (फोटो: @Tataracemo/Facebook)
  • 02/03
    (फोटो: @Tataracemo/Facebook)
  • 03/03
    (फोटो: @Tataracemo/Facebook)


TAMO Racemo के दो वेरिएंट्स होंगे. इन्हें 2018 में लॉन्च किया जाएगा.
(फोटो: @Tataracemo/Facebook)

टाटा ने कुछ दिन पहले ही कार में बेहतर सुविधाएं देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी का ऐलान किया था, जिससे कार में क्लाउड कम्प्यूटिंग तकनीक को बढ़ाया जाएगा. इससे कई फायदे होंगे, जैसे कार का नेविगेशन सिस्टम बेहतर होगा. ये ही नहीं ट्रैफिक की जानकारी और मेंटेनेंस मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे.

0


TAMO Racemo के दो वेरिएंट्स होंगे. इन्हें 2018 में लॉन्च किया जाएगा.
(फोटो: @Tataracemo/Facebook)

माना जा रहा है कि ये कंपनी की अब तक की सबसे स्मार्ट कार होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×