ADVERTISEMENTREMOVE AD

360 डिग्री में देखिए भारत की इकलौती ‘ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप’ 

T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग की फोटो मत देखिए 360 डिग्री व्यू में महसूस कीजिए.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में दिखा ट्रकों का हुजूम, लेकिन ये कोई ऐसे-वैसे ट्रकों की भीड़ नहीं थी. बल्कि यहां टाटा मोटर्स द्वारा आयोजि T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग में ट्रकों का दम दिखाया जा रहा था.

‘जूनून-ए-ट्रकिंग’ की टैगलाइन वाली इस रेस का ये चौथा सीजन था. यहां आपके सामने इस इवेंट का वो डिग्री नजारा पेश है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

Post from RICOH THETA. #theta360 - Spherical Image - RICOH THETA
ADVERTISEMENTREMOVE AD

T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग को आप भारत की F1 ट्रक रेसिंग कह सकते हैं, जिसे मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब आयोजित कराता है.

TRUCK RACING 8 #theta360 - Spherical Image - RICOH THETA
0

ये ट्रक रेस तीन भागों में बंटी होती है- प्रो क्लास, सुपर क्लास और चैंपियन क्लास. ये सब क्वालिफाई करने के बाद 12 इंटरनेशनल और 20 इंडियन ट्रक फाइनल रेस करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो क्लास में 8 लैप और 15 लैप रेस होती है. 12 इंटरनेशनल रेसर एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करते हैं.

TRUCK RACING 10 #theta360 - Spherical Image - RICOH THETA
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपर क्लास फ्रेश इंडियन ड्राइवर्स का बैच होता है. 10 रेसर एक मोटर स्पोर्ट्स ड्राइवर ट्रेनिंग एंड सेलेक्शन प्रोग्राम (T1 रेसर प्रोग्राम) के जरिए सेलेक्ट किए जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैंपियन क्लास में 10 ड्राइवर होते हैं. ये फर्स्ट इंडियन ड्राइवर्स पिछले साल की T1 ट्रक रेसिंग में भाग ले चुके होते हैं.

TRUCK RACING 6 #theta360 - Spherical Image - RICOH THETA
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो क्लास में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिनमें हर टीम से 2 ड्राइवर होते हैं. 6 यूरोपियन और 6 ब्रिटिश ड्राइवर्स मिलकर 12 ड्राइवर्स का बैच बनाते हैं.

TRUCK RACING 1 #theta360 - Spherical Image - RICOH THETA
ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 साल के नागार्जुन लगातार दूसरे साल चैंपियन क्लास जीते. इस चैंपियन का लैप फास्टेस्ट रहा 1:50.562.

 T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग की फोटो मत देखिए 360 डिग्री व्यू में महसूस कीजिए.  
T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियन क्लास के विजेता (फोटो: The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
 T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग की फोटो मत देखिए 360 डिग्री व्यू में महसूस कीजिए.  
T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग में अक्षय कुमार (फोटो: The Quint)

अक्षय कुमार ने ही इंटरनेशनल ड्राइवर्स की प्रो क्लास रेस का शुभारंभ किया था, जिसमें चेक रिपब्लिक के डेविड ने रेस जीती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×