ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio के 7.2 करोड़ प्राइम मेंबर, अब लॉन्च किया समर सरप्राइज ऑफर

Jio ने प्राइम मेंबरशिप हासिल करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, अब 15 अप्रैल तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस Jio का ऐलानः

  • Jio के प्राइम मेंबर्स का आंकड़ा 7.2 करोड़ के पार पहुंचा
  • JIo प्राइम मेंबरशिप की तारीख आगे बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
  • JIo ने किया समर सरप्राइज ऑफर का ऐलान, 30 जून तक रहेगा लागू
  • 15 अप्रैल तक प्राइम मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को तीन महीने तक मिलेगा फ्री इंटरनेट
  • Jio समर सरप्राइज ऑफर के लिए यूजर को कम से कम 303 रुपये का रीचार्ज कराना होगा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio ने अपने यूजर्स को एक बार फिर बड़ी खुशखबरी दी है. Jio ने अपने यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप के सब्सक्रिप्शन के लिए 15 दिन की और मोहलत दी है. इससे पहले यह स्कीम 31 मार्च तक ही थी, जिसको अब कंपनी ने बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है.

Jio ने बयान जारी कर कहा है- ‘जो ग्राहक किसी भी वजह से 31 मार्च तक Jio प्राइम के सदस्य नहीं बन पाए हैं, वे 99 रुपये और जियो के 303 रुपये या किसी अन्य प्लान की पहली खरीद के साथ यह सदस्यता हासिल कर सकते हैं.’

इसके साथ ही Jio ने दावा किया है कि कंपनी ने महज एक महीने में ही प्राइम मेंबरशिप स्कीम के तहत 7 करोड़ 20 लाख यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही Jio ने प्राइम मेंबर्स के लिए 'समर सरप्राइज' का भी ऐलान किया है. इसके तहत तीन महीने तक सेवाएं मुफ्त देने की बात कही गई है. Jio के जो यूजर्स अब तक प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाए थे, वे अब 15 अप्रैल तक यह मेंबरशिप ले सकेंगे.

Jio के कई ग्राहकों ने प्राइम मेंबरशिप हासिल करने में आ रही दिक्कतों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. मेंबरशिप हासिल करने के लास्ट डे में Jio के ऐप पर 'एरर' दिखा रहा था. ऐसे में Jio ने तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा कर ऐसे ग्राहकों को राहत दी है. Jio के मुताबिक, ग्राहकों की मांग को देखते हुए यह अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें