ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिंद्रा स्कॉर्पियो का एडवेंचर एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.2 लाख रुपये है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महिन्द्रा ने स्कॉर्पियो एसयूवी का लिमिटेड एडिशन स्कॉर्पियो एडवेंचर लॉन्च किया है. इसके टू-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत 13.1 लाख रुपये और 4-व्हील-ड्राइव वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.2 लाख रुपये है. कीमत के मामले में यह मौजूदा स्कॉर्पियो के S10 वेरिएंट (2-व्हील/ 4-व्हील ड्राइव) से करीब 40 हजार रुपये महंगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कॉर्पियो एडवेंचर में बाहर की तरफ बदलाव देखने को मिलेंगे, इसे ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया है. स्कॉर्पियो एडवेंचर की बॉडी व्हाइट कलर में है और इसके चारों ओर मिस्ट सिल्वर कलर की प्लास्टिक क्लेडिंग दी गई है. अगले और पिछले बम्पर पर भी सिल्वर कलर दिया गया है, जो इसके ड्यूल-टोन कलर थीम को बरकरार रखता है. एसयूवी की बॉडी पर एडवेंचर बैजिंग वाले स्टीकर दिए गए हैं. इस में गनमैटल फिनिशिंग वाले 17 इंच के अलॉय व्हील, रेड ब्रेक कैलिपर्स, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, स्मोक्ड-आउट टेललैंप्स, ट्रिपल जेट विंडस्क्रीन वॉशर और रियर-व्यू कैमरा दिया गया है. केबिन में ड्यूल-टोन फॉक्स लैदर सीट के अलावा बाकी सब पहले जैसा है.

0
इसकी  दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.2 लाख रुपये है. 
स्कॉर्पियो का एडवेंचर एडिशन (फोटोः Facebook)
स्कॉर्पियो एडवेंचर में मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर एम-हॉक डीज़ल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 122 पीएस और टॉर्क 280 NM है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है, इस में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा मिलेगी. एक ही इंजन होने की वजह से इसका एक्सीलेरेशन, टॉप स्पीड और माइलेज मौजूदा मॉडल जैसा ही है.
इसकी  दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 14.2 लाख रुपये है. 
स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन का इंटीरियर (फोटोः Facebook)

महिन्द्रा स्कॉर्पियो के मुकाबले में होंडा की बीआर-वी, रेनो डस्टर, टाटा सफारी स्ट्रार्म, हुंडई क्रेटा और निसान टेरानो हैं. इस सेगमेंट में स्कॉर्पियो के अलावा केवल रेनो डस्टर ही ऐसी एसयूवी है जिस में एडवेंचर एडिशन का विकल्प है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×