ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आपका इंटरनेट भी स्लो है? तो डाउनलोड करें YouTube Go

YouTube यूजर्स इस ऐप का बीटा वर्जन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या आप भी YouTube के दीवाने हैं और YouTube की स्पीड को लेकर अकसर परेशान रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. Google ने मंगलवार को मोबाइल ऐप यूट्यूब गो लॉन्च किया है, जिसके जरिये यूजर्स आसानी से वीडियोज डाउनलोड और शेयर कर पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनेक्टिविटी होगी फास्ट

इस ऐप के जरिए यूजर्स स्लो स्पीड में भी आसानी से डेटा डाउनलोड और शेयर कर पाएंगे इस ऐप में डेटा कम यूज होगा और कनेक्टिविटी फास्ट होगी. भारत में फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए Google ने यह ऐप लॉन्च किया है, कंपनी ने यह जानकारी दी है कि यह ऐप खासतौर पर भारत के ही लिए डिजाइन किया गया है.

कैसे करें डाउनलोड

YouTube यूजर्स अगर इस ऐप को यूज करना चाहते हैं तो वो इसे एंड्रायड प्ले स्टोर में जा कर इसका बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं. पिछले साल सितंबर में Google ने इस ऐप को लॉन्च करने की घोषणां की थी लेकिन बेहतर टेस्टिंग और बेहतर क्वालिटी देने के चलते YouTube Go अब लॉन्च हुआ है.

0

ऐप के स्पेशल फिचर

स्नैपशॉट
  • 1.ऐप में ऑफलाइन ऑप्टिमाइजेशन फीचर दिया गया है .
  • 2. इसके सर्च पर पहले से ज्यादा ध्यान दिया गया है.
  • 3. इस ऐप के जरिये वीडियो शेयरिंग ज्यादा आसान होगी.
  • 4.इंटरनेट यूसेज कम होगा.

और क्या नया होगा ?

इस ऐप को यूज करना आसान है. इसमें 10 डिफॉल्ट वीडियो दिखाई देती हैं. नीचे की तरफ सर्च बार से आप आसानी से वीडियो सर्च कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल कंपनी iOS के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं दी है.

ऐप में स्मार्ट प्रीव्यू फीचर ऐड किया गया है जिसके जरिए वो वीडियो के देखने और सेव करने के ऑप्शन को सिलेक्ट कर पाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें