ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio के लुभावने ऑफर के खिलाफ एयरटेल ने फिर खोला मोर्चा

टीडीसैट इस मामले में 20 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारती एयरटेल ने नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपने ‘समर सरप्राइज' प्लान को वापस लेने में हो रही देरी के खिलाफ टेलीकॉम न्यायाधिकरण टीडीसैट में याचिका दी है. एयरटेल को इस बात पर एतराज है कि टेलीकम्यूनिकेशन रेगुलेटर ट्राई द्वारा प्लान वापस लिए जाने के आदेश के बावजूद जियो ने इसे जारी रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्राई ने जियो को दिए थे ऑफर वापस लेने के निर्देश

जियो समर सरप्राइज प्लान में अपने यूजर्स को 303 रुपये के प्लान में तीन महीने तक डेटा और कॉल फ्री में दे रहा है. इसके साथ ही एयरटेल ने जियो की इस योजना के पहले ही सदस्य बन चुके कस्टमर को फायदे जारी रखने पर भी आपत्ति जताई है.

टेलीकम्यूनिकेशन रेगुलेटर ट्राई ने पिछले सप्ताह ही जियो को अपनी 303 रुपये के प्लान को वापस लेने के निर्देश दिए थे.

एयरटेल ने जियो के समर ऑफर पर आपत्ति जताते हुए इसे ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ करार दिया है.

20 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

भारती एयरटेल ने संपर्क करने पर इस बारे में टिप्पणी से इनकार किया. टीडीसैट में इस मामले में गुरुवार को सुनवाई की गई और 20 अप्रैल आगे की सुनवाई की जाएगी.

जियो ने ट्राई की रोक के बाद हाल ही में एक नए प्लान की घोषणा की थी, जिसके तहत वह अपने ‘प्राइम मेंबर’ को 309 रुपये में तीन महीने के लिए 1जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन देने का वादा किया था.

-इनपुट भाषा से

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×