ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक मैसेंजर से भेजिए पैसा, शुरू हो गई पेमेंट सर्विस

पेमेंट सर्विस की शुरुआत फिलहाल यूएसए में की गई है जल्दी ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने भी डिजिटल पेमेंट की दुनिया में कदम रख दिया है. फेसबुक ने मैसेंजर ऐप के जरिए ग्रुप पेमेंट सर्विस शुरू कर दी है. अब मैसेंजर ऐप से किसी एक शख्स या ग्रुप के लोगों को एक साथ पेमेंट किया जा सकता है. यही नहीं, चैट के दौरान ग्रुप के लोगों से पेमेंट की डिमांड भी की जा सकती है.

फेसबुक यूजर्स ग्रुप में मौजूद हर किसी से एक फिक्स अमाउंट की डिमांड कर सकते है या कुल अमाउंट की मांग कर सकते हैं, उसके बाद यूजर्स अपनी इच्छा के अनुसार जितना अमाउंट चाहे भेज सकते हैं.

पेमेंट भेजने वालों की जानकारी, मैसेज के जरिए ग्रुप चैट में ऑटोमैटिक अपडेट होती रहेगी. इस मैसेज को ग्रुप में मौजूद कोई भी शख्स देख सकता है. लेकिन याद रहे, यूजर के बैंक खाते में पेमेंट तीन वर्किंग डे में आएगा.

फिलहाल फेसबुक ग्रुप पेमेंट सर्विस की शुरुआत केवल यूएसए में की गई है. जल्दी ही इस सर्विस की शुरुआत भारत में भी कर दी जाएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैसा कैसे भेजें ?

उदाहरण के लिए मान लेते है कि आपको अपने किसी दोस्त को 10 डॉलर भेजने है. तो सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर पर जाकर अपने दोस्त का चैट बॉक्स खोलिए. वहां पर एक ऑप्शन होगा, जिसपर $ का निशाना बना होगा. उस पर क्लिक करके 'सेंड' पर क्लिक कर दे. उसके बाद अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरिए और पैसा भेज दीजिए.

पेमेंट सर्विस की शुरुआत फिलहाल यूएसए में की गई है जल्दी ही इसे  भारत में भी लॉन्च किया जाएगा 
(फोटो: Facebook.com)

पैसा कैसे प्रॉप्त करें ?

फेसबुक मैसेंजर पर किसी एक शख्स या ग्रुप का चैट बॉक्स खोलिए. वहां मौजूद $ का निशाना वाले ऑप्शन पर क्लिक करिए. जितना अमाउंट लेना चाहते हैं, उतना अमाउंट लिखकर 'रिक्वेस्ट' पर क्लिक कर दीजिए.

उसके बाद उस एक शख्स या ग्रुप में मौजूद सभी लोगों के पास पेमेंट भेजने की रिक्वेस्ट चली जाएगी.

पेमेंट सर्विस की शुरुआत फिलहाल यूएसए में की गई है जल्दी ही इसे  भारत में भी लॉन्च किया जाएगा 
(फोटो: Facebook.com)
खास बात यह है कि ग्रुप पेमेंट सर्विस इस्तेमाल करने के लिए कोई खास पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती है. यह सर्विस बिल्कुल फ्री है और एंड्रॉयड फोन या डेस्कटॉप पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

2015 में शुरू हुई थी ये सर्विस

फेसबुक ने मैसेंजर के जरिए पेमेंट सिस्टम की शुरुआत साल 2015 में की थी. लेकिन इसके जरिए एक बार में केवल एक ही शख्स को पेमेंट भेजा जा सकता था. अब मैसेंजर ऐप ग्रुप में नया ऑप्शन जुड़ गया है, जिसके तहत कोई भी यूजर्स चैट करते-करते किसी को पेमेंट भेज सकता है और पेमेंट की मांग भी कर सकता है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×